Nuh: गांव पल्ला में एक मदरसे पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान मौलाना को धमकी भी दी गई. इस मामले को लेकर कई मुस्लिम संगठनों ने एसपी से मुलाकात की है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Nuh: गांव पल्ला स्थित एक मदरसे में बीते दिनों हमला हुआ. इस दौरान कारी अब्दुल को मारने की धमकी भी दी गई. इस सिलसिले में इलाके के मजहबी रहनुमा ने जिला पुलिस कप्तान से मुलाकात की और न्याय की मांग की.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद, अमीरात ऑफ शरीयत-ए-हिंद और मेवात विकास सभा के पदाधिकारियों का डेलिगेशन ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक नूह श्री राजेश कुमार के सामने मामले की सच्चाई रखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
1- इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई हो और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए
2- उन सभी संबंधित धाराओं को मामलों में शामिल किया जाए, जिनके सबूत शिकायत में दिए गए हैं.
3- आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और पीड़ितों की जान-माल की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं.
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया और कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी और मामले में सख्त एक्शन होगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में थाना प्रभारी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
इस बैठक में जमीयत उलमा-ए-मुत्तहिदा पंजाब के अध्यक्ष मौलाना अशरफ अत्तारी, उपाध्यक्ष मौलाना शेर मुहम्मद अमीनी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. उनके साथ मौलाना मुश्ताक अली (पूर्व अध्यक्ष), मौलाना मुफ्ती ज़ायेद हुसैन क़ासमी, मुफ्ती सलीम क़ासमी, मौलाना साबिर क़ासमी, मौलाना इस्लामुद्दीन क़ासमी, मौलाना मुबारक दीन, मौलाना फ़ज़लुर्रहमान क़ारी अब्दुल अली, मौलाना अल्ताफ़, मौलाना बशीर क़ारी आसिम, मौलाना यासिर, मौलाना मुहम्मद ज़ायेद क़ारी तैय्यब और मुफ्ती हाशिम भी शामिल हुए.
इस मौके पर जमीयत उलमा-ए-पंजाब के अध्यक्ष हकीम अशरफ अत्तारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह मामला केवल एक संस्था का नहीं है, बल्कि पूरे समाज से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि भाईचारा और हिंदू-मुस्लिम एकता पर हमले बहुत गंभीर मसले हैं और हमें मिलकर इनका मुकाबला करना होगा.