Mehbooba Mufti on Pahalgam Terror Attack: सुरक्षा एजेंसियां पहलगाम की घटना के बाद एक्शन मोड में है. आतंकवादियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से खास अपील की है. जानें महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा?
Trending Photos
Jammu Kashmir News Today: जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों की कमर तोड़ने सुरक्षा एजेंसियां और भारतीय सेना एक्शन मोड में है. इसके तहत आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को केंद्र सरकार से अपील की कि कोई भी कार्रवाई करते हुए सतर्कता बरती जाए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट एक संदेश में महबूबा मुफ्ती ने कहा, "हाल ही में पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार को सावधानी से काम लेना चाहिए. साथ ही आतंकवादियों और नागरिकों के बीच अंतर करना चाहिए." उन्होंने आगे लिखा, "निर्दोष लोगों को अलग-थलग नहीं किया जाना चाहिए, खासकर आतंकवाद का विरोध करने वालों को."
'हजारों लोगों किया गया गिरफ्तार'
हमले के बाद जारी कार्रवाई का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आतंकवादियों के घरों के साथ-साथ आम कश्मीरियों के घरों को भी ध्वस्त किया जा रहा है.
पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सरकार से मांग की कि वे यह सुनिश्चित करें कि इसकी वजह से निर्दोष लोग परेशान न हों. उन्होंने आगे लिखा, "सरकार से अपील है कि वह अधिकारियों को यह निर्देश दे कि वे इस बात का ध्यान रखें कि निर्दोष लोगों को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े, क्योंकि अलगाव आतंकवादियों के विभाजन और भय फैलाने के मकसद को बढ़ावा देती है.
सेना के एक्शन से आतंकी पस्त
बता दें, बीते 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने हमला कर 26 बेगुनाह पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी वारदातों को अंजाम देने वाले और उनकी मदद करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. इसी कड़ी में सेना ने हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे 14 खूंख्वार आतंकवादियों की लिस्ट जारी की है.