जैसलमेर से ISI का जासूस गिरफ्तार, आर्मी क्षेत्र की खुफिया जानकारी भेज रहा था पाकिस्तान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2694168

जैसलमेर से ISI का जासूस गिरफ्तार, आर्मी क्षेत्र की खुफिया जानकारी भेज रहा था पाकिस्तान

Pakistani Spy in Rajasthan: भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती जिले जैसलमेर से एक जासूस को गिरफ्तार किया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी हैं.

 

जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

Rajasthan News Today: राजस्थान के जैसलमेर से सुरक्षा एजेंसियों ने एक कथित पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए जासूस की पहचान पठान खान पुत्र दीनू खान के रुप में हुई है. वह जैसलमेर का निवासी है. पठान खान पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को देश की खुफिया जानकारियां पाकिस्तान भेजने का शक है. 

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने यह कार्रवाई जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी इलाके में की है. यहां से सुरक्षा एजेंसियों ने कथित पाकिस्तानी जासूस पठान खान को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां भेजने के शक में सुरक्षा एजेंसियों के साथ मोहननगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पठान को बीती रात करीब 3 बजे उसके खेत से पकड़ा है.

आरोपी से पूछताछ जारी 

सुरक्षा एजेंसियां ने कथित जासूस को गिरफ्तार करके संयुक्त जांच कमेटी लेकर पहुंचीं. जहां जिले में कार्यरत सभी सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर उसके सबंधों की जांच कर रही हैं, साथ ही उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है.

बता दें, पठान खान निवासी करमो की ढाणी, चांधन के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं. पठान खान साल 2019 में पाकिस्तान भी जाकर आया है. इसके बाद से वह लगातार पाकिस्तान के संपर्क में है और सुरक्षा एजेंसियां भी उस पर नजर बनाए हुई थीं. 

पाकिस्तान भेज रहा था खुफिया जानकारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोहनगढ़ नहरी इलाके के जीरो आरडी में पठान खान का मुरबा (खेत) है. पठान खान वहीं रहकर खेती का काम करता है. सूत्रों के सनुसार, बीते लंबे समय से पठान खान आर्मी क्षेत्र की वीडियो और फोटो पाकिस्तानी जासूसों को भेज रहा है.

खुफिया एजेंसियों ने मोहनगढ़ थाना पुलिस के साथ मिलकर पठान खान को नहरी इलाके की जीरो आरडी से पकड़ा है. अब सुरक्षा एजेंसियां पठान खान से कड़ाई से पूछताछ कर रही हैं. साथ ही पाकिस्तान भेजी गई खुफिया और संवेदनशील जानकारियों को लेकर पड़ताल कर रही हैं.

TAGS

Trending news

;