Imran Masood on Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश में सियासी तपिश बढ़ती जा रही है. इस बिल की संवैधानिकता को चुनौती देते हुए कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
Trending Photos
Waqf Amendment Bill 2025 Update: गुरुवार शुक्रवार की देर रात राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद पास हो गया. राज्यसभा में इस बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े. इससे एक दिन पहले यह बिल संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में भी पास हो गया. दोनों सदनों से मंजूरी मिलने के बाद इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया.
वक्फ संशोधन बिल को लेकर कई जगहों पर विरोध देखने को मिल रहा है. इस बीच एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इससे पहले बिहार कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने भी बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं.
दोनों सदनों से वक्फ बिल पास होने पर सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद काफी मायूस हैं. मीडिया से बातचीत में सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हम लोग अलग-अलग होकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. इसमें मामले में हम लोग सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर करेंगे. उन्होंने कहा कि संविधान का सुप्रीम कोर्ट कस्टोडियन है. इमरान मसूद ने कहा कि यह लड़ाई मुसलमान की नहीं है, यह लड़ाई संविधान की है.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कस्टोडियन है. उन्होंने कहा कि राइट टू इक्वलिटि का अधिकार हमें संविधान से मिलता है. मौलिक अधिकारों के अंदर शामिल है कि सबको बराबरी का हक संविधान से मिलेगा. तो ऐसे में आप हमारी धार्मिक स्वतंत्रता छीन लेंगे. इमरान मसूद ने कहा कि सरकार के लोग ट्राइलबल- ट्राइबल चिल्ला रहे हैं और वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि वह लक्ष्यद्वीप के मुसलमानों को वक्फ करने से रोक सकें.
इमरान मसूद ने कहा कि लक्ष्यद्वीप के अंदर सारे मुसलमान ही हैं. लक्ष्यद्वीप के सारे मुसलमानों को सरकार उनके वक्फ के इस्तेमाल से कैसे रोक सकती है. लोकसभा में बिल पेश होने से पहले इमरान मसूद ने खुद को राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वह भी राम मंदिर के वंशज हैं, ऐसे में उन्हें भी राम मंदिर के ट्रस्ट का सदस्य बनना है. हालांकि, अब इमरान मसूद के बयानों से जाहिर होता है कि वक्फ बिल पर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam