Sambhal News: आज आयोग के सामने पेश होंगे संभल SP बिश्नोई; पेश करेंगे सबूत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2713171

Sambhal News: आज आयोग के सामने पेश होंगे संभल SP बिश्नोई; पेश करेंगे सबूत

Sambhal News: संभल हिंसा के मामले में आज एसपी बिश्नोई आयोग के सामने पेश होने वाले हैं, वह इस हिंसा से जुड़े सबूत आयोग के सामने पेश करेंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें

Sambhal News: आज आयोग के सामने पेश होंगे संभल SP बिश्नोई; पेश करेंगे सबूत

Sambhal News: संभल हिंसा की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग के सामने आज एसपी कृष्ण बिश्नोई अपना बयान दर्ज कराने वाले हैं. यह बयान लखनऊ में दर्ज कराया जाएगा. इस दौरान वह संभल हिंसा से जुड़े सभी सबूत आयोग के सामने रखने वाले हैं.

आयोग ने एसपी को लिखा था पत्र

आयोग ने एसपी को एक फॉर्मल लेटर लिखकर बुलाया था. जिसके बाद वह अब कमीशन के सामने पेश होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिश्नोई ने बताया कि 11 अप्रैल को लखनऊ में आयोग के सामने पेश होकर घटना से जुड़े सभी फैक्ट और सबूत पेश करने वाले हैं. इससे पहले आयोग कई अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों के बयान दर्ज कर चुका है.

आयोग बनाने का क्या है मकसद

बता दें, संभल हिंसा की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने आयोग का गठन किया है. इस आयोग में न्यायाधीश देवेंद्र अरोड़ा चीफ हैं, वहीं  पूर्व डीजीपी ए.के. जैन और पूर्व आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद इसके मेंबर हैं. इस आयोग का काम संभल हिंसा की निष्पक्ष जांच करना है.

संभल हिंसा कैसे हुई?

19 नवंबर को हिंदू पक्ष ने चंदौसी कोर्ट में दावा किया था कि संभल की शाही मस्जिद पहले हरिहर मंदिर हुआ करती थी. इस मंदिर को तोड़ा गया और फिर इस मस्जिद की तामीर की गई. उसी दिन कोर्ट ने एएसआई सर्वे के आदेश दे दिए. रात में ही टीम मौके पर पहुंच गई और सर्वे पूरा न होने की वजह से 24 नवंबर को टीम फिर से शाही मस्जिद पहुंची. इसी दौरान हिंसा का मामला पेश आया.

हिंसा के दौरान पत्थरबाजी और फायरिंग भी हुई. चार लोगों को गोली लगी और उनकी मौत हो गई. पुलिस पर फायरिंग के इल्जाम लगे. हालांकि पुलिस ने इसे सिरे से नकार दिया. इस घटना की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया. हिंसा के मामले में पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

TAGS

Trending news

;