Shahdol Crime News: मध्य प्रदेश में आए दिन बच्ची और महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी तरह का एक मामला मंदसौर से आया जहां तीन लोगों ने एक नाबालिग बच्ची का रेप कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इसी तरह अब एक मामला शहडोल से आया है.
Trending Photos
Shahdol News Today: मध्य प्रदेश की एक युवती को सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर एक युवक से दोस्ती और प्यार महंगा पड़ गया. युवती की सोशल मीडिया पर सरफराज राजपूत नाम के युवक से दोस्ती हुई और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसका फायदा उठाकर युवक ने महिला की अश्लील वीडियो और फोटो मंगाने लगा और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाद में आरोपी युवती को ब्लैकमेल करने लगा.
दरअसल, मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सिंहपुर थाने में रहने वाली एक युवती की सोशल मीडिया पर सरफराज राजपूत नाम के युवक से दोस्ती हो गई है, बात करते-करते दोनों में प्यार हो गया. इस दौरान आरोपी सरफराज पीड़िता युवती से अश्लील वीडियो और तस्वीरें भी मंगाई और फिर संबंध भी बनाए. आरोपी ने युवती से पैसों की डिमांड की तो पीड़िता ने तीस हजार रुपये भी दिये.
इसके बाद आरोपी सरफराज राजपूत वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा. इतना ही नहीं आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. काफी समझाने के बाद भी जब युवक नहीं माना तो युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
पीड़िता युवती सिंहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता के मुताबिक, सरफराज राजपूत युवती की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. शुरू में दोनों में नॉर्मल बातचीत होती थी, लेकिन धीरे-धीरे यह बातीचत में प्यार में बदल गई. आरोपी शुरू में उससे अश्लील तस्वीरें मांगता था और फिर वीडियो कॉल पर भी बातें होने लगी.
पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी सरफराज राजपूत बाद में उससे प्यार की दुहाई देकर पैसे मांगने लगा और फिर वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए पैसों की डिमांड करने लगा. वह आरोपी को तीस हजार रुपये दे चुकी थी. इतना ही नहीं वह अपने दोस्तों के साथ भी पीड़िता गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाने लगा.
मामले की संवेदनशीलत को देखते हुए सिंहपुर थाने की पुलिस ने मिठौरी गांव के हम्माद बिलाल, अफ्तार अली, मोहम्मद शाहिद उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी सरफराज राजपूत अभी भी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुंसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है.
इसी तरह का एक मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से सामने आया है, जहां एक 13 साल की नाबालिग बच्ची से रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने राजस्थान के प्रतापगढ़ के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते साल 27 दिसंबर 2024 को थाना भावगढ़ क्षेत्र में झाड़ियों में एक बोरे में बंद बच्ची का शव मिला था. पोस्टमार्टम में रेप और गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी थी.
आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की. मृतका की पहचान में समय लगा, लेकिन उसके गले में पाई गई लाल धागे की माला से पुलिस को सुराग मिला. जांच में सामने आया कि इस तरह की माला राजस्थान के सालमगढ़ में बनती है. मुखबिर की सूचना पर उदयपुर से तीन संदिग्धों को पकड़ा गया.
पुलिस पूछताछ में बद्रीलाल और रामलाल ने बच्ची को अगवा कर रेप और हत्या करने की बात कबूल की है. फिलहाल आरोपियों को रिमांड में लेकर पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है. मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है.