Uttar Pardesh News: उत्तर-प्रदेश के मथुरा में दस लड़कों ने मिलकर एक मुस्लिम युवक को 'जयश्री राम' के नारे नहीं लगाने के वजह से बेरहमी से पीटा है. पीड़ित मुस्लिम युवक ने बताया कि मुल्जिमों ने इस घटने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.
Trending Photos
Uttar Pardesh News: उत्तर-प्रदेश के मथुरा से एक बार फिर से मुस्लिम नौजवान को JSR के नारे नहीं लगाने के वजह से बेरहमी से पीटा गया है. पुलिस ने बताया है कि 12 मई को यमुना पार थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक ने उससे जबरन 'जय श्रीराम' बुलवाने और धार्मिक तरह से प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है.
पीड़ित शख्स का नाम सोहेल है, जिसने बताया है कि कुछ लड़कों ने उसे 'जय श्रीराम' के नारे लगाने के लिए मजबूर किया और नारे नहीं लगाने पर उसके साथ मारपीट भी की हैं. आरोपियों ने इस पूरे मामले का वीडियो रिकॉर्ड कर ऑनलाइन पोस्ट किया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रताड़ित करने और वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज किया गया है.
मारपीट का वीडियो किया रिकॉर्ड
पुलिस ने इस मामले में एक नामजद समेत पांच अज्ञात लड़कों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है. सोहेल ने बताया कि वह कबाड़ खरीदने का काम करता है. वह इतवार यानी कि 11 मई को कबाड़ इकट्टा करने के लिए जिले के छोटा दीवाना गांव जा रहा था, तभी एक नौजवानों के ग्रुप ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद आरोपियों ने सोहेल के साथ मारपीट और आपत्तजनिक टिप्पणी की और साथ ही जय श्री राम के नारे लगाने के लिए मजबूर किया.
पुलिस कार्रवाई जारी
सोहेल ने बताया हैं कि औरोपियों ने इस पूरे घटने का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. पीड़ित ने एक मुल्जिम का नाम मुंडा बताया है और बाकी नौ युवकों की वह पहचान नहीं कर सका. मारपीट के कई दिन बाद 12 मई को सोहेल ने हिम्मत की और थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है. थाना के सीओ अजय किशोर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मुल्जिमों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस ने मुल्जिमों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने का विश्वास दिया है.