Tahawwur Rana को आज लाया जाएगा भारत; NIA की गिरफ्तारी और फिर कोर्ट में होगी पेशी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2711885

Tahawwur Rana को आज लाया जाएगा भारत; NIA की गिरफ्तारी और फिर कोर्ट में होगी पेशी

Tahawwur Rana News: तहव्वुर राणा को आज भारत लाया जा रहा है और उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज तहव्वुर की पेशी भी हो सकती है.

Tahawwur Rana को आज लाया जाएगा भारत; NIA की गिरफ्तारी और फिर कोर्ट में होगी पेशी

Tahawwur Rana News: मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को आज भारत लाया जा रहा है. उसे खास विमान के जरिए हिंदुस्तान लाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह दोपहर दिल्ली पहुंचेगा, जहां उसे नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी के जरिए फॉर्मली गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद उसे जेल में ले जाया जाएगा.

तहव्वुर राणा भारत पहुंचेगा

तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक राणा की स्पेशल कोर्ट के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हो सकती है. बता दें, आज महावीर जयंती है और इसकी वजह से कोर्ट बंद रह सकती है. बता दें, फरवरी 2024 में पटियाला हाई कोर्ट ने मुंबई हमलों से जुड़े ट्रायल रिकॉर्ड वापस मंगवाए थे. एनआईए ने मांग की थी मुंबई से सारे केस रिकॉर्ड दिल्ली शिफ्ट किए जाए, जिसके बाद ये आदेश दिया गया था. ऐसे में राणा को मुंबई नहीं बल्कि दिल्ली लाया जाएगा.

कौन है तहव्वुर राणा?

तहव्वुर राणा पाकिस्तान सेना का पूर्व कप्तान रह चुका है और कनाडा में बिजनेसमैन है. उस पर आरोप है कि उसने मुंबई हमले की साज़िश रचने वाले डेविड हेडली को फर्जी दस्तावेज़ मुहैया कराए. ताकि, वह भारत आ सके और रेकी कर सके. तहव्वुर ने 2008 में खुद भी मुंबई का सफर किया था. उसने पवई में एक होटल में ठहर कर तैयारियों का रिव्यू किया था.

भारत लाने की हो रही है कोशिश

हिंदुस्तान काफी वक्त से तहव्वुर को लाना चाहता है, इसके लिए 2008 में मांग की गई थी. कानूनी लड़ाई के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फॉर्मली राणा को भारत को देने की बात कही थी. इस पर राणा ने एक सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर की थी और इस पर रोक लगाने की मांग की थी. लेकिन, यह याचिका खारिज कर दी गई.

मुंबई हमले में गई थी 166 लोगों की जान

बता दें, बीते रोज खबर आई थी कि तहव्वुर को बुधवार को लाया जा रहा है. इसके लिए जेल में तैयारी की गई हैं. आज तहव्वुक का आना लगभग पक्का है और एनआईए उस पर केस चलाएगी. मुंबई हमले में 166 लोगों की जान गई थी. प

TAGS

Trending news

;