Pakistani Spy Arrest in UP: यूपी एटीएस और सुरक्षा एजेंसियां ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक्शन मोड में है. बीते दिनों मुरादाबाद से पाकिस्तानी जासूस शहजाद तो गिरफ्तार करने के बाद एटीएस आज एक और बड़ी कामयाबी मिली, एटीएस ने वाराणसी से तुफैल को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Pakistani Spy in Varanasi: उत्तर प्रदेश एटीएस की वाराणसी यूनिट ने पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. जहां एटीएस ने वाराणसी के आदमपुर इलाके से कथित पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. युवक ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
गिरफ्तार युवक की पहचान तुफैल के रूप में हुई है, जो जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा का रहने वाला है. एटीएस की पूछताछ में सामने आया है कि तुफैल पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारियां भेज रहा था. वह बाकायदा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी की वीडियो शेयर करता था.
जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी युवक 'गजवा-ए-हिंद', बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत कानून लागू करने जैसे भड़काऊ मैसेज भी इन ग्रुपों में शेयर करता था. आरोपी तुफैल कई पाकिस्तानियों के संपर्क में था. उसने वाराणसी के राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी, जामा मस्जिद, रेलवे स्टेशन और दिल्ली के लालकिला जैसी महत्वपूर्ण जगहों की तस्वीरें और जानकारी पाकिस्तान में एक नंबर पर भेजी थीं.
इतना ही नहीं वह पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप के लिंक वाराणसी में फैला रहा था ताकि अधिक से अधिक लोगों को पाकिस्तान के समर्थन में जोड़ा जा सके. तुफैल 600 से अधिक पाकिस्तानियों के संपर्क में था. इतना ही नहीं वह नफीसा नाम की एक पाकिस्तानी महिला के संपर्क में भी था, जिसके पति का संबंध पाकिस्तानी फौज से बताया जा रहा है. यूपी एटीएस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उसके नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है.
इससे पहले बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने रहे दो जासूसों को गिरफ्तार कर चुकी है. 18 मई को मुरादाबाद से गिरफ्तार हुआ शहजाद रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह पाक अधिकृत कश्मीर से अवैध रूप से कपड़े, मसाले और कॉस्मेटिक्स के व्यापार करता था. इसी दौरान ISI के एजेंटों को भारत में पैसे भी पहुंचाता था।
वहीं मार्च में एटीएस ने आगरा से रवींद्र कुमार को गिरफ्तार किया था, जो फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन था. रवींद्र हनी ट्रैप का शिकार होकर पाकिस्तान को रक्षा से जुड़ी अहम जानकारी दे रहा था. दोनों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं और एटीएस इनके नेटवर्क की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: UP के मदरसे में दीनी तालीम संग माडर्न एजुकेशन की रौशनी; साइंस-मैथ्स से संवरेंगी मुस्लिम छात्रों की जिंदगी