Ali Khamenei Poster Controversy: इस्लामिका कैलेंडर का पहला महीना शुरू होते ही अकीदतमंदों ने मुहर्रम का खास ऐहतमाम किया. इस दौरान कई जगहों पर ईरानी सर्वोच्च नेता अली खामनेई समेत वहां के अन्य नेताओं के पोस्टर लगाने को लेकर विवाद देखने को मिला. आज बहराइच में भी मुहर्रम जुलूस के दौरान अली खामनेई के पोस्टर दिखने पर विवाद हो गया.
Trending Photos
Bahraich News Today: उत्तर प्रदेश समेत देश सभी राज्यों में यौमे आशूरा के मद्देनजर खास इंताजम किया गया. इस दौरान कई जगहों पर मुहर्रम का जुलूस निकाल कर अकीदमंदो ने कर्बला में हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नाती हजरत इमाम हुसैन (रजि.) की कुर्बानी को याद कर मातम मनाया गया.
प्रदेश में कई जगहों पर मुहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया की ऊंचाई को लेकर प्रशासन ने आपत्ति जताई. वहीं, बहराइच जिले में इतवार (6 जुलाई) मुहर्रम के जुलूस में उस समय तनाव फैल गया, जब अकीदतमंदों ने जुलूस में शिया धर्मगुरू और ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अली खामनेई का पोस्टर लहराये. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ऐसा करने से रोक दिया.
दरअसल, बहराइच जिले के नानपारा कस्बे में मुहर्रम के जुलूस के दौरान उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब जुलूस में लगे शिया धर्मगुरु अली खामनेई के पोस्टर को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि जुलूस के दौरान मौके पर तैनात चौकी इंचार्ज राम गोविंद ने लाठी से पोस्टर को फाड़ दिया, जिससे शिया समुदाय के लोगों में नाराजगी फैल गई.
जुलूस की अगुवाई करने वालों समुदाय के एक नौजवान ने आरोप लगाया कि राजभर चौकी के इंचार्ज रामगोविंद वर्मा ने अली खामनेई के पोस्टर को फाड़ दिया. इस दौरान ने नौजवान ने कहा कि ईरानी नेता से परे अली खामनेई और अली अल सिस्तानी हमारे रहबर हैं. कई अन्य मुस्लिम नौजवानों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दूसरे पोस्टरों को फाड़ दिया और उन्हें आतंकवादी कहकर बदतमीजी की.
इस घटना के विरोध में समुदाय के लोगों ने ताजिया के रोक दिया और चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग पर अड़ गए. शिया समुदाय की नाराजगी को देखकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मौके पर पहुंचे सीनियर अधिकारियों ने स्थिति को शांत करने के लिए समुदाय के लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की.
करीब एक घंटे की बातचीत के बाद प्रशासन के आश्वासन पर ताजिया को आगे बढ़ाया गया और जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. यह पूरा मामला नानपारा कोतवाली क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें: बदायूं में मुस्लिम होने की मिली सजा; दवा देने पहुंचे आसिफ को खंभे से बांधकर पीटा!