Deoria Suicide Case on Bakrid 2025: बकरीद पर देवरिया में एक मुस्लिम शख्स के सुसाइड करने की वजह चर्चा का विषय बनी हुई है. मृतक के पास से एक पुलिस ने एक सुसाइड नोट्स भी बरामद किया है. जिसमें मृतक ने कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया है. दूसरी तरफ मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने इस घटना को ईद या धार्मिक रीति रिवाजों से जोड़कर न देखने की अपील की है.
Trending Photos
Deoria Suicide Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ईद-उल-अजहा (बकरीद) के पाक मौके पर जहां आमतौर पर बकरों की कुर्बानी दी जाती है, वहीं 60 साल के एक शख्स ने बकरे की बजाय खुद को ही कुर्बान कर दिया. शख्स ने अपना गला रेतने से पहले एक भावुक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपने इस अप्रत्याशित कदम की वजह बताई. खुद को चोट पहुंचाने के बाद वह करीब एक घंटे तक तड़पता रहा, जिसके बाद उसे तुरंत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.
यह पूरी घटना देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव की है. उधोपुर निवासी ईश मोहम्मद ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कर अपने घर लौटे थे. नमाज के बाद उन्होंने अपने घर के बाहर बनी एक झोपड़ी में जाकर खुद का गला रेत लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. ईश मोहम्मद करीब एक घंटे तक उसी झोपड़ी में दर्द से कराहते रहे. जब परिवार वालों ने उनकी कराहने की आवाज सुनी और झोपड़ी में दौड़कर पहुंचे, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. ईश मोहम्मद को खून से लथपथ देखकर परिजन तुरंत उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ईश मोहम्मद ने अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जो उनके इरादों को स्पष्ट करता है. इस नोट में उन्होंने लिखा है, "इंसान अपने घर में बकरे को बेटे की तरह पाल पोसकर कुर्बानी करता है, वो भी जीव है. कुर्बानी करनी चाहिए, मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम से कर रहा हूं." मृतक ने आगे लिखा, "मेरा किसी ने कत्ल नहीं किया है. सुकून से मिट्टी देना, किसी से डरना नहीं है. जिस जगह खूंटा है उसी जगह पर मेरी कब्र होना चाहिए." इस नोट से साफ होता है कि ईश मोहम्मद ने अपनी मर्जी से यह कदम उठाया था और इसे किसी बाहरी दबाव का नतीजा नहीं बताया.
इस मामले में देवरिया के एडिश्नल एसपी अरविंद कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक शख्स ने अपना गला काट लिया है. इस सूचना पर पुलिस की पीआरवी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल ईश मोहम्मद अंसारी को एंबुलेंस से देवरिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. एसपी वर्मा ने बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर, पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. मौके की जांच और फील्ड यूनिट के जरिये जुटाए गए सुबूतों से भी प्रथम दृष्टया खुद के जरिये गला काटने की बात की पुष्टि हुई है. पुलिस इस घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.
इस घटना पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. मौलाना ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि मोहम्मद अंसारी ने जो अपनी गर्दन काटी है, उसे ईद से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोहम्मद अंसारी की बीवी ने बताया कि वह "ऊपरी हवा" (मानसिक रूप से अस्वस्थ) से प्रभावित थे, जिसके चलते उन्होंने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया.
आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी के इस बयान से यह साफ जाहिर है कि यह घटना किसी धार्मिक रीति रिवाज की वजह से नहीं, बल्कि व्यक्तिगत या मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या का नतीजा हो सकता है. यह घटना देवरिया में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग सदमे में हैं.