Moradabad Police Encounter: मुरादाबाद के नागफनी क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आदिल नाम के आरोपी को घायल हालत में गिरफ्तार किया. उस पर बुर्के में जा रही एक औरत समेत दो और औरतों से अश्लीलता का आरोप है. आरोपी ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग भी की थी.
Trending Photos
Moradabad News Today: मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम पर फायरिंग करने वाले एक नौजवान को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ा गया आरोपी कोई आम अपराधी नहीं बल्कि यह वही नौजवान है, जिस पर कुछ दिन पहले बुर्का पहन कर जा रही औरत से अश्लील हरकतें करने वाला है. आरोपी पर इससे पहले दो और औरतों के साथ अश्लीलता का आरोप है.
पुलिस के मुताबिक, सोमवार (4 अगस्त) की रात को ड्रोन से जुड़ी अफवाहों को लेकर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी दौरान पुलिस के जरिये एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को देखते ही वह तेजी से भागने लगा. कुछ दूरी पर उसकी बाइक फिसल गई, जिसके बाद उसने उठते ही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में नौजवान के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़े गए आरोपी की पहचान कांठ थाना क्षेत्र निवासी आदिल के रूप में हुई है, जो नागफनी के डिप्टीगंज क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग का काम करता था. पूछताछ में आरोपी ने माना कि उसे डर था कि पुलिस उसे पुराने छेड़छाड़ के मामलों में पकड़ने आई है, इसलिए वह भागा और फायरिंग कर दी.
घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जब एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ कोतवाली अस्पताल पहुंचे, तो आदिल ने बिस्तर पर पड़े-पड़े कान पकड़कर माफी मांगनी शुरू कर दी. वह बार-बार कहता रहा, "बचा लो सर, अब कभी नहीं करूंगा, माफ कर दो सर..."
पुलिस ने आरोपी के पास से बिना नंबर की बाइक, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है. आरोपी आदिल पर पहले भी दो महिलाओं से अश्लीलता और छेड़छाड़ करने के आरोप हैं. पुलिस अब आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: UP: 'यादव-मुस्लिम' टारगेटेड एक्शन पर भड़के सीएम योगी; अफसर सस्पेंड, आदेश रद्द