श्रावस्ती में फिर गरजा बुलडोजर, दो मदरसों को किया जमींदोज, 18 सील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2745791

श्रावस्ती में फिर गरजा बुलडोजर, दो मदरसों को किया जमींदोज, 18 सील

Bulldozer Action in Shravasti: उत्तर प्रदेश में भारत नेपाल बॉर्डर पर मौजूद जिलों में लगातार मस्जिद, मदरसों और मजारों पर कार्रवाई जारी है. श्रावस्ती जिला प्रशासन कल पांच मदरसों पर बुलडोजर चला दिया था, यह कार्रवाई आज भी जारी रही.

 

श्रावस्ती में दो मदरसों प चला बुलडोजर
श्रावस्ती में दो मदरसों प चला बुलडोजर

Shravasti Madarsa News: उत्तर प्रदेश में नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में योगी सरकार लगातार मस्जिद और मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है. हालिया कुछ दिनों में बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और बस्ती सहित अन्य जिलों कई मस्जिद और दमरसों को चिन्हित किया गया है. 

इसी कड़ी में श्रावस्ती जिले में बने मदरसों पर आज मंगलवार (6 मई) को भी कार्रवाई की गई है. श्रावस्ती जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने दो मदरसों को हालिया दिनों नोटिस दिया था, जिसे आज बुलडोजर से जमींदोज कर दिया. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

जिले के 18 मदरसे सील

बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर बने यह मदरसे श्रावस्ती जिले के भिनगा और जमुनहा इलाके में था, जो कई सालों से संचालित हो रहे थे. इसके साथ ही जिला प्रशासन की टीम ने बिना मान्यता के चलने मदरसों पर भी कार्रवाई की. इसके तहत बगैरा मान्यता के चलने वाले जिले में अलग-अलग जगहों पर मौजूद 18 मदरसों को सील कर दिया गया.

सोमवार (5 मई) को भी श्रावस्ती जिले में दरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. हालांकि कुछ जगहों पर मदरसा इंतजामिया ने अतिक्रमण वाले हिस्से खुद ही तोड़ दिया था. जिला प्रशासन ने कल अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग इलाकों में पांच मदरसों और एक ईदगाह को ध्वस्त कर दिया था.

इन पांच मदरसों पर चला बुलडोजर

प्रशासन ने श्रावस्ती जिले के तहसील जमुनहा के ग्राम कुंडा में सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीमुल कुरआन को बुलडोजर से गिराया दिया. साथ में तहसील भिनगा के ग्राम बन्ठिहवा में मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत गौसे आजम पर भी कार्रवाई की गई. 

तहसील इकौना के ग्राम अलीनगर में मदरसा इस्लामिया चिंतयो गरीब नवाज और ग्राम खांवा पोखर में खलिहान की भूमि पर बने अवैध ईदगाह को भी हटाया गया. इकौना ब्लॉक के मदरसा गुलशने मदीना को मान्यता से संबंधित दस्तावेज न मिलने पर बंद कर दिया गया. जिला प्रशासन ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: कश्मीरियों को मिल रही 'पहलगाम' की सामूहिक सजा; सरकार के एक्शन से परेशान हुईं महबूबा

 

TAGS

Trending news

;