Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में डॉक्टर नईम (कादरी बाबा) पर इल्जाम है कि वह झाड़फुक के नाम पर एक पीड़िता को धर्मपरिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहे थे. साथ ही पीड़िता की बेटी से निकाह करने के लिए भी दबाव बना रहे थे. पूरी खबर जानने के लिए नची स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों धर्मपरिवर्तन करवाने वाले बाबाओं का खुलासा हो रहा है. छांगुर बाबा के बाद अब वाराणसी में भी धर्मपरिवर्तन करवाने वाले बाबा का खुलासा हुआ है. वाराणसी में डॉक्टर नईम नाम के एक व्यक्ति पर आरोप है कि वह दिन में डोक्टर और शाम होते ही बाबा बन जाते हैं. अब डोक्टर नईम को पुलिस ने धर्मपरिवर्तन कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाशनगर की रहने वाली पीड़िता ने डोक्टर नईम (बाबा कादरी)के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने डॉक्ट नईम को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर नईम (बाबा कादरी) और उसकी बेटी से जबरन धर्मपरिवर्तन कराने का आरोप लगाया. इसके साथ ही पीड़िता ने दावा किया कि आरोपी बाबा और उनकी बेटी से निकाह करने का दबाव बना रहे थे.
बाबा कादरी ने पीड़िता के परिवार वालों से साथ की मारपीट!
पीड़िता ने बाबा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह इन कामों करने से मना कर दी तो बाब कादरी ने उनके परिजनों के साथ मारपीट की. डोक्टर नईम (बाबा कादरी) पर आरोप है कि वह पीड़िता के बेटे और बेटी को धर्मपरिवर्तन करने का दबाव बना रहे थे.
10 सालों से बाबा के संपर्क में था पीड़ित परिवार
बता दें कि पीड़िता और उसके परिवार वाले झाड़फुक और इलाज के नाम पर पिछले 10 साल से बाबा कादरी के संपर्क में थे. पीड़िता के मुताबिक बाबा कादरी इलाज के नाम पर कई बार दवाई के रूप में नशीला पदार्थ खिला देते थे, जिसके बाद पीड़िता बेहोश हो जाती थी. इस बीच बाबा पीड़िता के साथ गलत काम करते थे.
पुलिस कर रही है कार्रवाई
अब आरोपी बाबा पीड़िता की बेटी से धर्मपरिवर्तन कराकर जबरन निकाह करने का दबाव बना रहे थे. मना करने पर पीड़िता और उसके पति से मारपीट की. पीड़िता चंदौली जनपद के दुल्हीपुर गांव की रहने वाली है बाबा कादरी के लगातार वहां जाने से गांव के लोगों के विरोध के चलते पीड़िता का परिवार सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाशनगर कॉलोनी में रहने लगा था. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी नईम बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता का मेडिकल जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है.