अब ग्रेटर नोएडा में गरजेगा बुलडोजर, अवैध निर्माण को मिट्टी में मिलाने के लिए बना प्लान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2800153

अब ग्रेटर नोएडा में गरजेगा बुलडोजर, अवैध निर्माण को मिट्टी में मिलाने के लिए बना प्लान

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन का प्लान बनाया है. प्रशासन उन जगहों को चिन्हित कर रहा है, जो अवैध तौर पर बनाई गई हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

अब ग्रेटर नोएडा में गरजेगा बुलडोजर, अवैध निर्माण को मिट्टी में मिलाने के लिए बना प्लान

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपने अधिसूचित इलाके में तेजी से फैल रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की योजना तैयार की है. इस ऑपरेशन के लिए प्राधिकरण ने पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रणनीति बनाई है.

20 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई

प्राधिकरण ने गांवों उन इलाकों की पहचान कर ली है जहां अवैध कॉलोनियों का तेजी से निर्माण हो रहा है. अधिकारियों के अनुसार, जून और जुलाई महीने में 20 से अधिक अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी.

प्राधिकरण के अधिकारियों ने साफ किया है कि अधिसूचित इलाके में बिना अनुमति कोई भी निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों से भूमि अधिग्रहण कर मास्टर प्लान के तहत सड़क, बिजली, पानी, सीवर और हरित क्षेत्र जैसी सुविधाएं विकसित करता है. इसके अलावा, उद्योग, आवासीय योजनाएं, शिक्षण संस्थान और अस्पतालों के लिए भी भूमि आवंटित की जाती है.

कालोनाइजरों को चेतावनी

प्राधिकरण ने बताया कि कुछ निजी कालोनाइजर गांवों के आसपास अवैध कॉलोनियों की प्लॉटिंग कर रहे हैं और आम लोगों को धोखे में रखकर उनकी जीवन भर की कमाई लूट रहे हैं. प्राधिकरण लगातार ऐसे मामलों को लेकर जनसामान्य को चेतावनी देता आ रहा है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने कहा,"अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन के सहयोग से लगातार अभियान चलाया जाएगा, जिससे लोगों को गुमराह कर किए जा रहे निर्माणों पर रोक लगाई जा सके."

Trending news

;