Iran Israel War: बीते 13 जून को इजरायल ने परमाणु हथियार बनाने का दावा करते हुए ईरान पर हमला कर दिया था. इस हमले में ईरान के कई टॉप आर्मी कमांडर और साइंटिस्ट मारे गए. इसके जवाब में ईरान में बड़े हमले किए. इजरायल के सटीक हमलों को लेकर रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
Trending Photos
Israel Attack Iran: ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग तेज हो गई है. इस जंग की वजह से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है और हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इजरायली वायुसेना ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ईरान की राजधानी तेहरान में कई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमला किया. यह हमला इजरायल की खुफिया एजेंसी आईडीएफ की सटीक जानकारी के आधार पर किया गया.
हवाई हमले में ईरान के आंतरिक सुरक्षा बलों इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) और उनसे जुड़े कई जगहों को निशाना बनाया गया. इन ठिकानों में ईरानी शासन की सुरक्षा, खतरे को नियंत्रित करने और सत्ता की स्थिरता बनाए रखने वाले प्रमुख सैन्य केंद्र शामिल थे. हालांकि, यहूदी सेना ने परमाणु हथियारों की आड़ में इस हमले को अंजाम दिया था.
इस हमले में विशेष रूप से बसीज मुख्यालय को भी निशाना बनाया गया, जो IRGC का एक महत्वपूर्ण सशस्त्र संगठन है. बसीज का काम इस्लामी कानून को लागू करना और उल्लंघन करने वालों की सूचना शासन को देना है. इसके अलावा तेहरान जिले के कई शहरों में फैले अल्बोरज कोर और आंतरिक सुरक्षा बलों की खुफिया यूनिट भी इस हमले की चपेट में आईं.
ये यूनिट ईरानी शासन की सुरक्षा और देश की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन सैन्य ठिकानों पर हुए हमले से ईरान की सुरक्षा व्यवस्था और सैन्य क्षमता को बड़ा नुकसान पहुंचा है. इससे ईरानी शासन की अंदरूनी स्थिरता पर भी असर पड़ सकता है.
13 जून को इजरायली हमले में ईरान के 20 से ज्यादा सीनियर आर्मी कमांडर और 10 से ज्यादा साइंटिस्ट मारे गए, इसके अलावा तेहरान में सैकड़ों आम नागिरक भी इस हमले की चपेट में आ गए थे. ईरान ने भी जवाबी हमला कर इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर समेत कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमला किया. ईरानी मिसाइलों के हमले में इजरायल के कई शहरों में क्षतिग्रस्त इमारतों की तस्वीरों को देखा जा सकता है.