Ceasefire between Israel Iran: ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग पर फिलहाल ब्रेक लग गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ऐलान के बाद ईरान और इजरायल ने सीजफायर पर सहमति जताई है. जंग रुकने के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव खत्म होने की उम्मीद है. हालांकि, इजरायल ने अपनी सेना को ईरान पर हमले के लिए तैयार रहने को कहा है.
Trending Photos
Iran Israel War Update: ईरान और इजराइल के बीच पिछले 12 दिनों से जारी तनाव के बीच अब हालात शांत होने की उम्मीद जताई जा रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (24 जून) को तड़के सुबह दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया, जिसके बाद इजराइल और ईरान दोनों ने हमले रोकने का ऐलान किया है.
मिडिल ईस्ट के दो अमह मुल्क को बीच जारी जंग पर ब्रेक लगने को लेकर सुबह 3:32 पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पर पोस्ट कर इसकी जानाकरी दी. ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा कि सीजफायर अभी से लागू माना जाए और इसे कोई न तोड़े. इसके कुछ घंटे बाद सुबह 10:38 बजे उन्होंने फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये ईरान और इजरायल से इस पर अमल करने की अपील की.
डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा कि इजराइली सेना का मकसद पूरा हो चुका है, इसलिए अब हमले रोके जा रहे हैं. हालांकि, इसके करीब ढाई घंटे बाद इजराइल ने ईरान पर मिसाइल से हमला करने का आरोप लगाया. सीजफायर को तोड़ते हुए इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने यहूदी सेना को तेहरान पर जवाबी कार्रवाई के आदेश दिए. हालांकि, ईरान ने इस तरह के किसी भी ताजा हमले से इंकार किया है.
ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने भी एक बयान जारी कर सीजफायर की पुष्टि की. बयान में कहा गया कि ईरान ने दुश्मन को पीछे हटने और पछताने पर मजबूर कर दिया, इसलिए अब हमला करने की जरूरत नहीं है. हालांकि, इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने सीजफायर को खारिज करते हुए कहा था कि जब तक इजराइल हमला करता रहेगा, ईरान भी जवाब देता रहेगा.
दैनिका भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस बयान के बाद ही इजराइल ने दावा किया कि उस पर छह बार बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है. एक मिसाइल बीर्शेबा शहर में एक इमारत पर गिरी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हुए हैं. फिलहाल, दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन सीजफायर लागू होने के बाद जमीन पर हालात कुछ हद तक शांत बताए जा रहे हैं.