Iran News: इजराइल और ईरान के बीच जंग तो रुक गई है, लेकिन उसकी एक प्रॉक्सी ने कहा है कि वह यहूदी मुल्क पर लगातार हमले करते रहेंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Iran News: इजराइल और ईरान के बीच जंग रुक गई है, हालंकि इस्लामिक मुल्क की प्रॉक्सी कहे जाने वाले हूती ग्रुप ने इजराइल के खिलाफ लगातार हमले करने की बात कही है. यमन के हूती ग्रुप ने ये ऐलान सीजफायर के कुछ घंटो बाद ही किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हूती राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद अल-बुखैती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी किया है.
मोहम्मद अल-बुखैती ने कहा कि अमेरिका और इजरायल के जरिए ईरान के साथ संघर्ष विराम स्वीकार करना यह साबित करता है कि सैन्य बल ही एकमात्र भाषा है, जिसे वे समझते हैं. अल-बुखैती ने यह भी साफ किया कि हूती समूह इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तब तक जारी रखेगा जब तक गाजा पर हमले बंद नहीं होते और घेराबंदी हटाई नहीं जाती.
13 जून को इजरायल ने ईरान के अलग-अलग इलाकों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए थे, जिनमें परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. इन हमलों में सीनियर कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक और कई नागरिकों की मौत हुई. इसके जवाब में ईरान ने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिससे भारी नुकसान हुआ. इसके बाद, शनिवार को अमेरिकी वायु सेना ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फाहान पर बमबारी की. जवाब में ईरान ने कतर में अमेरिकी अल उदेद एयर बेस पर मिसाइल हमले किए.
इस बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को सीजफायर का ऐलान किया है, जो स्थानीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से लागू हो गया. ईरान और इजरायल दोनों पक्षों ने इस सीजफायर की पुष्टि की है. इजरायल ने अमेरिका के जरिए पेश किए गए सीजफायर के प्रस्ताव को कबूल कर लिया है और चेतावनी दी है कि इसका उल्लंघन किए जाने पर वह कड़ी प्रतिक्रिया देगा.