'ट्रंप को नोबेल दिलवाने वाले होंगे शर्मिंदा', US का ईरान हमले पर महबूबा मुफ्ती ने PAK पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2811871

'ट्रंप को नोबेल दिलवाने वाले होंगे शर्मिंदा', US का ईरान हमले पर महबूबा मुफ्ती ने PAK पर साधा निशाना

Mehbooba Mufti on Iran Israel War: इजरायल ने हालिया दिनों ईरान पर हमला कर मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा दिया है. इस बीच अमेरिका ने शनिवार-इतवार की देर रात ईरान के तीन महत्वपूर्ण परमाणु ठिकानों पर हमला कर दिया. इस घटना को लेकर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. 

 

महबूबा मुफ्ती- फाइल फोटो
महबूबा मुफ्ती- फाइल फोटो

Jammu Kashmir News Today: ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव अब वैश्विक स्तर पर खतरनाक मोड़ लेता दिख रहा है. इसी बीच अमेरिका ने ईरान के फोर्डो, नतांज और एस्फाहान जैसे तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन ठिकानों को पूरी तरह से तबाह करने का दावा किया है. 

इस हमले के बाद भारत के कई दिग्गज नेताओं अमेरिका कड़ी आलोचना की. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस हमले की निंदा करते हुए मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी और खासकर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है.साथ ही उन्होंने भारत सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है.

महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "जैसा कि उम्मीद थी, ईरान पर हमले के बाद ओआईसी की प्रतिक्रिया सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई. वही देश जिसने हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए सिफारिश की थी, अब शर्मिंदगी महसूस कर रहा होगा."

महबूबा मुफ्ती का यह बयान साफ तौर पर पाकिस्तान की ओर इशारा करता है. कुछ दिन पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी और उनके नाम की सिफारिश नोबेल पुरस्कार के लिए की थी, लेकिन अब जब ट्रंप ने ईरान पर हमला किया है, तो यह सिफारिश विवादों में घिर गई है.

महबूबा मुफ्ती ने ट्रंप के हमले को क्षेत्र में तनाव को और भड़काने वाला कदम बताया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "यह हमला न सिर्फ खतरनाक है बल्कि इससे पूरे क्षेत्र में हिंसा की नई लहर शुरू हो सकती है. यह दुनिया को एक और बड़े जंग की तरफ धकेल सकती है."

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस जंग पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, "भारत को हमेशा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर एक सैद्धांतिक और संतुलित भूमिका निभाने वाला देश माना गया है, लेकिन आज भारत न सिर्फ चुप है, बल्कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह हमलावरों के साथ खड़ा है."

ये भी पढ़ें: विदेश में छिड़ी जंग, बिहार में पसरा मातम! सीवान का इंजीनियर ईरान से लापता 

TAGS

Trending news

;