Pakistan News: पाकिस्तान बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी के सामने लाचार नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएलए ने एक शहर पर कब्जा कर लिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Pakistan News: पाकिस्तानी सेना बलूचिस्ता लिब्रेशन आर्मी के समने लाचार नजर आ रही है. आए दिन बीएलए सेना पर हमले करती रहती है और अब एक पूरी शहर पर कब्जा कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांत में स्थित रणनीतिक महत्व के सुराब शहर पर इन अलगाववादियों ने कब्जा किया है.
‘बलूचिस्तान पोस्ट’के जरिए साझा किए गए वीडियो और रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है, जिनमें शहर के कई हिस्सों में धुएं के गुबार और आग की लपटें दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही बीएलए ने भी खुद इस बात का दावा किया है. संगठन ने कहा है कि उनके लड़ाकों ने सुराब शहर के सभी अहम ठिकानों, जैसे लेवीज़ और पुलिस स्टेशन, बैंक और सरकारी दफ्तरों पर कब्जा कर लिया है. संगठन के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना और पुलिस के साथ तीखी झड़पों के बाद उन्होंने सुराब पर पूरी तरह कंट्रोल पाया है.
Baloch Liberation Army Spokesperson in a statement says they have taken control of the Surab city of Pakistan Occupied Balochistan. This happens on a day when Pakistan Army Chief Asim Munir visited Quetta of Pakistan Occupied Balochistan. pic.twitter.com/YkWv2EH1XW
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 30, 2025
इस संगठन के सामने पाक सेना एकदम लाचार नजर आ रही है. BLA के अनुसार, इस हमले में एक स्टेशन हाउस अफसर (SHO) की हत्या भी की गई है और पुलिसकर्मियों के हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं. यह हमला पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लिए गंभीर चुनौती बताया जा रहा है.
BLA के प्रवक्ता जयंद बलोच ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके लड़ाके सुराब में स्थित महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों पर कंट्रोल बनाए हुए है. इसके साथ ही उन्होंने क्वेटा-कराची हाईवे और सुराब-गद्दर रोड पर नाके लगाकर रास्तों को भी बंद कर दिया है.
#Surab: people taking selfies with Baloch Liberation Army fighters pic.twitter.com/KjKcfbPHEH
— Bahot | باہوٹ (@bahot_baluch) May 30, 2025
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम बड़ी तादाद में हथियारबंद उग्रवादियों ने शहर के कई सरकारी दफ्तरों पर हमले किए थे. हमले के दौरान कई सरकारी अधिकारियों को बंधक बना लिया गया और सरकारी वाहन जला दिए गए. पाकिस्तानी प्रशासन की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बता दें, BLA एक प्रमुख अलगाववादी संगठन है, जो बलूचिस्तान की आज़ादी की मांग करता है. पाकिस्तान ने इसे आतंकी संगठन घोषित किया है, जबकि समर्थक इसे स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा मानते हैं. BLA पहले भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों, चीन के CPEC प्रोजेक्ट्स और सरकारी इमारतों पर सैकड़ों हमले कर चुका है.