Pakistan: BLA के सामने घुटनों पर आया न्यूक्लियर संपन्न मुल्क, पूरे शहर पर हुआ कब्जा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2780342

Pakistan: BLA के सामने घुटनों पर आया न्यूक्लियर संपन्न मुल्क, पूरे शहर पर हुआ कब्जा

Pakistan News: पाकिस्तान बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी के सामने लाचार नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएलए ने एक शहर पर कब्जा कर लिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Pakistan: BLA के सामने घुटनों पर आया न्यूक्लियर संपन्न मुल्क, पूरे शहर पर हुआ कब्जा

Pakistan News: पाकिस्तानी सेना बलूचिस्ता लिब्रेशन आर्मी के समने लाचार नजर आ रही है. आए दिन बीएलए सेना पर हमले करती रहती है और अब एक पूरी शहर पर कब्जा कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांत में स्थित रणनीतिक महत्व के सुराब शहर पर इन अलगाववादियों ने कब्जा किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

‘बलूचिस्तान पोस्ट’के जरिए साझा किए गए वीडियो और रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है, जिनमें शहर के कई हिस्सों में धुएं के गुबार और आग की लपटें दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही बीएलए ने भी खुद इस बात का दावा किया है. संगठन ने कहा है कि उनके लड़ाकों ने सुराब शहर के सभी अहम ठिकानों, जैसे लेवीज़ और पुलिस स्टेशन, बैंक और सरकारी दफ्तरों पर कब्जा कर लिया है. संगठन के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना और पुलिस के साथ तीखी झड़पों के बाद उन्होंने सुराब पर पूरी तरह कंट्रोल पाया है.

पाकिस्तान आर्मी एकदम लाचार

इस संगठन के सामने पाक सेना एकदम लाचार नजर आ रही है. BLA के अनुसार, इस हमले में एक स्टेशन हाउस अफसर (SHO) की हत्या भी की गई है और पुलिसकर्मियों के हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं. यह हमला पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लिए गंभीर चुनौती बताया जा रहा है.

बीएलए के प्रवक्ता ने कही ये बात

BLA के प्रवक्ता जयंद बलोच ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके लड़ाके सुराब में स्थित महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों पर कंट्रोल बनाए हुए है. इसके साथ ही उन्होंने क्वेटा-कराची हाईवे और सुराब-गद्दर रोड पर नाके लगाकर रास्तों को भी बंद कर दिया है.

चुप है पाकिस्तान प्रशासन

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम बड़ी तादाद में हथियारबंद उग्रवादियों ने शहर के कई सरकारी दफ्तरों पर हमले किए थे. हमले के दौरान कई सरकारी अधिकारियों को बंधक बना लिया गया और सरकारी वाहन जला दिए गए. पाकिस्तानी प्रशासन की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बता दें, BLA एक प्रमुख अलगाववादी संगठन है, जो बलूचिस्तान की आज़ादी की मांग करता है. पाकिस्तान ने इसे आतंकी संगठन घोषित किया है, जबकि समर्थक इसे स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा मानते हैं. BLA पहले भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों, चीन के CPEC प्रोजेक्ट्स और सरकारी इमारतों पर सैकड़ों हमले कर चुका है.

TAGS

Trending news

;