Shamli Murder News: शामली पुलिस ने हालिया दिनों एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. जानें पूरा मामला?
Trending Photos
Shamli News Today: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के गांव भूरा में बीते दिनों यासीन नाम के एक बुजुर्ग की हत्या हो गयी थी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी नफीस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं.
पुलिस ने गिरफ्तार नफीस के कब्जे से मृतक यासीन से लूटा गया मोबाइल फोन और 7500 रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस इस हत्या में शामिल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के कोशिश में जुटी है. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई थी, आरोपी नफीस पर पहले से ही कई पुलिस केस दर्ज हैं.
बता दें, बीते दिनों शामली जिले के भूरा गांव के रहने वाले यासीन (70) की लाश उनके घर के आंगन में मिली थी. इस हत्याकांड की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही एसपी शामली राम सेवक गौतम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.
इस मामले में मृतक के भतीजे मुबारक ने गांव के ही नफीस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. एसपी शामली ने कोतवाली प्रभारी को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने और आरोपियों को जेल भेजने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने नफीस को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में नफीस ने हत्या की बात कबूल करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए. आरोपी नफीस ने मृतक नफीस से दो लाख रुपये उधार लिए थे. जिसे यासीन बार-बार वापस मांग रहा था. यह बात नफीस को बहुत नागवार गुजरी तो उसने अपने तीन दोस्तों विशाल, नेत्रपाल और नितिन के साथ मिलकर यासीन को सबक सिखाने की योजना बनाई.
योजना के तहत 23 अप्रैल की रात करीब 1:15 बजे चारों यासीन के घर पहुंचे. उस समय मौके पर यासीन मच्छरदानी के नीचे सो रहे थे. आरोपियों के शोर सुनकर यासीन जाग गए. आरोपियों ने यासीन से पैसे की डिमांड की, लेकिन जब यासीन ने विरोध किया तो उन्होंने उन्हें चारपाई से गिरा कर गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने मृतक यासीन के लुंगी से 42 हजार रुपये निकाले और लाश को मच्छरदानी समेत छत से नीचे फेंक कर फरार हो गया
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार मुख्य आरोपी नफीस ने बताया कि चुराए गए पैसे में से उसने दो हजार रुपये खर्च कर दिए थे. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि नफीस के खिलाफ पहले से ही डेढ़ दर्जन गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.