Seema Haider News: भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए हैं. पाक नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश. अब सवाल उठ रहा है, क्या पाकिस्तानी बहू सीमा हैदर को भी देश छोड़ना होगा? जानिए पूरा मामला...
Trending Photos
Seema Haider News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार ने पांच बड़े फैसले लिए हैं, जिससे साफ हो गया है कि अब किसी भी कीमत पर दहशतगर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार ने सिंधु जल समझौते को खत्म करने और अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट को बंद करने का फैसला लिया है. इसके अलावा सरकार ने दूतावास में उच्चायुक्तों की कुल संख्या घटाकर 30 करने का फैसला लिया गया है.
वहीं, SAARC के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दी गई वीजा छूट रद्द कर दी गई है और इसके तहत भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन फैसलों की जानकारी दी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पाकिस्तानी मूल की महिला सीमा हैदर को भी भारत 48 घंटे के भीतर छोड़ना होगा? आइए जानते हैं.
क्या सीमा हैदर को छोड़ना पड़ेगा भारत
इस मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के वकील अबू बकर सब्बाक ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का फैसला लिया है. ऐसे में कानूनी ऐतबार से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को हर हाल में भारत को छोड़ना ही पड़ेगा. ऐसे हालात में सीमा हैदर को भी भारत छोड़ना पड़ सकता है. हालांकि ये इतना आसान नहीं है. अब ये राज्य सरकार पर निर्भर करता है कि वह सीमा हैदर को भारत में रहने की इजाज़त देती है या नहीं. क्योंकि सीमा हैदर ने भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी की है और उनके एक बच्चा भी है. अब सबकी निगाहें सरकार के अगले कदम पर हैं कि वह क्या फैसला लेती है.
जमानत पर बाहर है सीमा हैदर
दरअसल, सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली एक औरत है. उसका जन्म पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुआ था. साल 2023 में सीमा हैदर ने अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई. सीमा को नोएडा के रहने वाला सचिन मीणा से दोस्ती हो गई थी, जिसके बाद वह पाकिस्तान से भागकर भारत आ गई और दोनों ने शादी भी कर ली. भारत में दाख़िल होने के बाद सीमा हैदर को कुछ वक्त के लिए गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. अब सीमा अपने शौहर और बच्चों के साथ भारत में रहना चाहती है.