Iran News: ईरान-इजराल के बीच सीजफायर हुए एक हफ्ते भी नहीं हुए और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ईरान पर दोबारा हमला करने की धमकी दे रहे हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Iran News: ईरान-इजरयाल के बीच सीजफायर का ऐलान करके ट्रंप अपने आप को शांति का मशिहा साबित करने में लगे हुए थे. लेकिन ट्रंप ने एक बार फिर ईरान पर बमबारी करने की धमकी दे दी है. उन्होंने कहा है कि अगर ईरान दोबारा परमाणु संवर्धन करता है, तो बिना अमेरिका, ईरान पर दोबारा बमबारी करेगा.
दरअसल, अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप व्हाइटहाउस में शुक्रवार (27 जून) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईरान पर दोबारा हमला करने की बात कही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति ट्रंप से सवाल किया कि अगर ईरान दौबारा से परमाणु संवर्धन शुरू करता है तो क्या अमेरिका, ईरान पर हमला करेगा. इस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ऐसा करता है तो बिना किसी सवाल के अमेरिका, ईरान पर फिर से हमला करेगा.
पिछले हफ्ते अमेरिका ने ईरान-इजरायल जंग के दौरान (22 जून) को ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर B-2 बमवर्षक विमान से भीषण हमला किया था. अमेरिका ने दावा किया था कि ईरान के तीनों परमाणु केंद्र पूरी तरह तबाह हो चुके हैं. लेकिन ईरान ने इस दावे को सिरे से नकार दिया. ईरन ने कहा कि अमेरिका के इस हमले से सिर्फ परमाणु केंद्रों के एंट्री और एग्जिट पोंट को नुकशान पहुंचा है. साथ ही इस हमले से जुड़ी अमेरिका की खुफिया विभाग की रिपोर्ट भई लीक हो गई, जोसमें बताया गया था कि ईरान को इस हमले से ज्यादा नुकशान नहीं हुआ है.
वहीं, ईरान ने भी अमेरिका के इस हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए कतर में मौजूद अमेरिकी मिलिट्री बेस (अल-उदीद एयरबेस) पर मिसाइलों से हमला किया था. इस हमले एक दिन बाद अमेरिका ने ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया था.