Uttrakhand News: उत्तराखंड की सरकार ने नए वक्फ कानून के नियमों के मुताबिक कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसके तहक आज रुड़की में 80 बीघा वक्फ की जमीन पर उगाए जा रहे फसलों को नीलाम किया जाएगा. नीलामी के दौरान वक्फ बोर्ड के अधिकारी और तहसील प्रशासन मौजूद रहेंगे.
Trending Photos
Uttrakhand News: वक्फ कानून 2025 के लागू होने के बाद से उत्तराखंड की सरकार हरकत में आ गई है. धामी सरकार ने तमाम वक्फ की जमीनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इन कार्रवाई के दौरान अवैध जमीनों को जब्त किया जा रहा है.
हरिद्वार के रुड़की शहर में वक्फ बोर्ड के 80 बीघा जमीन पर अवैध तौर से फसल उगाई जा रही थी, इन अवैध फसलों का सरकार ने आज यानी कि 16 अप्रैल को नीलामी का आदेश दिया. इस नीलामी के दौरान चकबंदी, तहसील प्रशासन और वक्फ बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
फसलों की नीलामी
रुड़की के भगवानपुर इलाके के गांव सिकरौडा में वक्फ बोर्ड की कृषि भूमि की चार दिन पहले जांच की गई थी. जांच के दौरान चकबंदी विभाग, राजस्व विभाग और गांव के लोग भी मौजूद थे. 80 बीघा जमीन पर उगाई गई फसलों की जांच के बाद चकबंदी विभाग और प्रशासन ने फसलों के नियम के मुताबिक नीलाम करने का आदेश दिया था, जिसकी कार्रवाई आज की जाएगी. वक्फ बिल 2025 को मंजूरी मिलने के बाद से सरकार की नजर अब लोगों के जरिये जब्त की गई वक्फ की जमीन पर है. सरकार ने तमाम जमीनों को कब्जा मुक्त करवाने के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
मदरसों को किया सील
धामी सरकार ने अवैध तरीके से चल रहे मदरसों और वक्फ की जमीनों को लेकर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे पहले सरकार ने बीते दिन यानी कि 15 अप्रैल को हल्द्वानी में 18 मदरसों की जांच कर 17 मदरसों को सील कर दिया है और एक मदरसे को अधिग्रहण कर लिया है. इन मदरसों की जांच दो दिन तक की गई थी. मदरसों पर चाबूक एडीएम की निगरानी में चलाया गया है, जिसमें बिना रजिस्ट्रेशन और अवैध तौर पर चल रहे मदरसों को सील किया गया है. जांच के दौरान पुलिस भी तैनात की गई थी.