Waqf Bill Update: वक्फ बिल पर बिजू जनता दल के नेताओं ने राज्यसभा में बिल के समर्थन में वोटिंग किया है. इस फैसले से पार्टी के कई नेता नाखुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि वह पार्टी प्रमुख से जल्द मिलकर इल मुद्द को उठाएंगे. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Waqf Bill Update: वक्फ बिल के खिलाफ विपक्षी दलों के साथ बीजू जनता दल ने भी विरोध करने की बात कही थी. लेकिन राज्यसभा में वोटिंग के दौरान बीडेडी के सांसदों ने वक्फ बिल के समर्थन में वोटिंग किया है. बीजेडी के बदले इस रूख से पार्टी के नेता दो धड़ों में बट चुके हैं. वक्फ बिल पर पार्टी के स्टैंड से नाखुश बीजेडी के कुछ नेताओं ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही पार्टी प्रमुख के मिलकर इस मामले पर चर्चा करेंगे.
वक्फ बिल पर बीजेडी के बदले रुख से नराज नेताओं ने राज्य पार्टी मुख्यालय शंख भवन में एक बैठक की और पार्टी के बदले रुख पर चर्चा की है. ओडिशा विधानसभा में बीजेडी के उपनेता प्रसन्ना आचार्य, पूर्व मंत्री भूपिंदर सिंह और अशोक पांडा, पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू और पार्टी के दीगर नेताओं मीटिंग के बाद कहा कि वह पार्टी प्रमुक नवीन पटनायक से मिलकर इस मुद्दे को उठाएंगे.
गौरतलब है कि बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने पार्टी के वरिष्ट नेताओं के साथ वक्फ बिल पर एक बैठक की थी. इस दौरान पार्टी ने यह ऐलान किया था कि वह वक्फ बिल के खिलाफ विपक्षी दलों के साथ वोट करेंगे. लेकिन राज्यसभा में वोटिंग से एक दिन पहले बीजेडी इस बिल पर अपनी स्टैंड बदलते हुए, एक नया ऐलान किया कि उनके नता इस बिल पर अपने विचार, समझ के आधार पर वोटिंग कर सकते हैं. इसके बाद बीजेडी के लगभग 6 नेताओं ने वक्फ बिल के समर्थन में वोटिंग किया है.