Waqf Bill update: वक्फ बिल का समर्थन करने पर बीजेपी के बड़े नेता शहनवाज हुसैन को धमकियां मिल रही है. उन्होंने यह जानकारी मीडिया को दी है, और बिहार के डीजीपी से मिलकर पूरी बात बताई है. ज्यादा जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Bihar News: भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर इल्जाम लगाया है कि वह वक्फ बिल के नाम पर मुल्क का माहौल खराब करना चाहते हैं. उन्होंने अपने जान को खकतरा भी बताया है, और बिहार के डीजीपी विनय कुमार से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल का समर्थन करने पर उन्हें मुस्लिम समुदाय की ओर से धमकियां मिल रहे हैं. उन्होंने डीजीपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
जान से मारने की मिल रही है धमकी
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए काह कि वक्फ बिल का समर्थन करने पर उनके खिलाफ भद्दी टिप्पणियां की जा रही है, उन्होंने यह भी बताया कि उनके मोबाइल पर सऊदी अरब के नंबर से भी कॉल आए हैं, और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. शहनवाज हुसैन ने काह कि वह किसी धमकी से डरने वाले नहीं है. डीजीपी ने उनकी शिकायत सुनने के बाद यह अश्वासन दिया है कि मुल्जिमों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
डीजीपी विनय कुमार से मुलाकात के बाद भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के हित में है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब मुसलमानों द्वारा मजहबी कामों के लिए दान की गई संपत्तियों की रक्षा के लिए यह बिल लाया गाय है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी उन संपत्तियों पर अवैध कब्जा न कर सके.
बात दें कि, गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि कोई भी मस्जिद कमेटी, कब्रिस्तान कमेटी, दरगाह कमेटी को इस बिल से नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कमेटी में कोई गैर-मुस्लिम नहीं होगा, लेकिन वक्फ की बॉडी में गैर-मुस्लिम सदस्य, कई पसमांदा मुस्लिम और दो महिलाएं भी होंगी. शहनवाज हुसैन ने कहा कि इस बिल का स्वागत होना चाहिए, लेकिन इस बिल का विरोध किया जा रहा है.
मुल्क में आग लगाना चाहता है विपक्ष-शहनवाज हुसैन
उन्होंने कहा CAA आंदोलन का जिक्र करते हुए विपक्ष पर इल्जाम लागया और कहा कि जिस तरह नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग और मुल्क भर में जगह-जगह धरने कराए गए, उसी तरह कांग्रेस, ओवैसी, राजद, सपा मिलकर मुसलमानों को भड़काना चहते हैं, और पूरे मुल्क का माहौल खराब करना चाहते हैं. उन्होंने मुस्लिम समुदाय को यकिन दिलाते हुए कहा कि "मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि इस कानून से मुसलमानों को कोई परेशानी नहीं होगी, न ही किसी को घबराने की जरूरत है. उन्होंने कह कि सरकार मुसलमानों की एक इंच भी जमीन नहीं लेगी; बल्कि मुसलमानों की जमीन से कब्जे हटाने का काम किया जाएगा.