दिल्ली HC का आदेश और तहस-नहस हो गया ये मुस्लिम इलाका; गरजा DDA का बुलडोजर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2743325

दिल्ली HC का आदेश और तहस-नहस हो गया ये मुस्लिम इलाका; गरजा DDA का बुलडोजर

Delhi Demolition Drive: दिल्ली हाईकोर्ट ने डीडीए को 5 मई से तैमूर नगर में 100 से ज्यादा अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद आज Taimur Nagar डीडीए का बुलडोजर गरजा है. वहीं, नगर में अधिकारियों और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त जांच के आदेश दिए गए हैं.

प्रतीकात्म फोटो
प्रतीकात्म फोटो

Taimur Nagar Demolition Drive: दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में आज यानी 5 मई को 100 से ज्यादा अवैध मकानों और दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है. यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद हुआ है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने पाया है कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में 500 से ज्यादा मकान अवैध रूप से बनाए गए हैं.

दरअसल, मानसून के समय दिल्ली में जलभराव एक बड़ी समस्या बन जाता है. डीडीए के मुताबिक, तैमूर नगर नाले के ऊपर कई लोगों ने अवैध रूप से मकान और दुकानें बना ली थीं, जिससे पानी की निकासी रुक रही थी. इसी वजह से हाईकोर्ट ने DDA को निर्देश दिया कि 5 मई से इन सभी अवैध निर्माणों को तोड़ दिया जाए. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

हाईकोर्ट ने जताई सख्ती
दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह और जस्टिस मनीत पीएस अरोड़ा की बेंच ने इस मामले में अधिकारियों से सख्त सवाल किए. कोर्ट ने कहा, “इतनी बड़ी इमारतें बिना किसी अधिकारी की जानकारी के कैसे बन गईं? अब इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि किसकी लापरवाही से ये निर्माण हुए और कौन लोग इसके पीछे हैं.” कोर्ट ने कहा कि सिर्फ अवैध मकान गिराने से बात नहीं बनेगी. ये भी देखा जाएगा कि किस अधिकारी ने पैसा लेकर या नजरअंदाज करके ये निर्माण होने दिए. साथ ही माफिया और भ्रष्ट लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.

मानसून से पहले अभियान तेज़
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने मानसून से पहले जलभराव की समस्या दूर करने के लिए अभियान तेज़ कर दिया है. इसी के तहत तैमूर नगर के इस नाले का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है, जिसमें ये अवैध निर्माण रुकावट बन रहे थे. आज सुबह से ही DDA की टीमें मौके पर पहुंचीी है और बुलडोजर एक्शन जारी है. पुलिस बल भी तैनात है ताकि किसी तरह से कोई गड़बड़ी न हो.

TAGS

Trending news

;