Azamgarh: मुस्लिम प्रिंसिपल पर लगा संगीन इल्जाम, तो छात्रों ने खोल दिया मोर्चा, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2685812

Azamgarh: मुस्लिम प्रिंसिपल पर लगा संगीन इल्जाम, तो छात्रों ने खोल दिया मोर्चा, जानें पूरा मामला

Azamgarh Shibli College : उत्तर प्रदेश के आजमगंढ के शिब्ली कॉलेज में हुए मामले की जांच को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे तमाम पूर्व छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने SSP ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे तमाम प्रर्दशनकारियों को हिरासत में लिया है.

Azamgarh: मुस्लिम प्रिंसिपल पर लगा संगीन इल्जाम, तो छात्रों ने खोल दिया मोर्चा, जानें पूरा मामला

Azamgarh Shibli College : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आजमगढ़ के शिब्ली नेशनल कॉलेज मामले की जांच को लेकर छात्र नेताओं द्वारा एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रोटेस्ट किया जा रहा था.
बता दें कि प्र्दर्शनकारी कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल पर लगे इल्जामों पर जल्द जांच कर न्याय और फैसला चाहते हैं. छात्रों का कहना है कि हम अपने प्रतिष्ठित कॉलेज की छवि को खराब नहीं होने देगें. किसी एक शख्स की वजह से पूरे कॉलेज की मकबूलियत पर सवाल उठ जाते हैं. इसलिए हम इस मामले पर जल्द से जल्द जांच कर फैसला चाहते हैं. 

जनपद आजमगढ़ में शिब्ली कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल पर तुंरत जांच की मांग को लेकर तकरीबन 18 से 20 की तादाद में छात्र नेता आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे. खबरों के मुताबिक बताया गया है कि इन छात्रों द्वारा शिब्ली कॉलेज में हुए मामले को लेकर जांच की मांग कर नारेबाजी की जाने लगी. नारेबाजी कर रहें छात्रों को को पुलिस ने हिरासत में लेकर उन्हें कोतवाली भेजा है, जहां पुलिस जांच व कार्रवाई में जुटी है. 

क्या है पूरा मामला ?
अब सवाल यह उठता है कि आजमगढ़ जिले का शिब्ली पीजी कॉलेज आजकल इतने सुर्खियों में क्यों है? छात्र नेताओं द्वारा किए गए इस प्रदर्शन में किस मामले की जांच को लेकर मांग की जा रही है? हम आपको बता दें कि छात्रो द्वारा शिब्ली नेशनल डिग्री कालेज के प्रिंसिपल अफसर अली पर अनैतिक, आपराधिक, समाज विरोधी, संस्था विरोधी, महिला सुरक्षा एवं सम्मान विरोधी के साथ भ्रष्टाचार, गबन सहित विभिन्न नियम के खिलाफ काम करने के इल्जाम लगाए गए हैं. 

निवेदन के बाद किया प्रदर्शन 
पूर्व छात्र नेताओं द्वारा एक दिन पूर्व जिले के कलेक्ट्रेट(East District Collectorate) में शिब्ली कालेज के पूर्व छात्र नेताओं ने प्रशासन को ज्ञापन यानी कि निवेदन सौंपा था. छात्रों ने कहा कि वह अपने नामी प्रतिष्ठित कॉलेज पर दाग नहीं लगने देंगे. कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ आवाज बुलन्द करते हुए ज्ञापन के जरिए पूर्व छात्र नेताओं ने जांच के लिए मांग
की थी. 

विरासत पर दाग नहीं लगने देंगे 
साथ ही छात्रों ने ड्रार्फ्ट में सभी मामलों की दुबारा से जांच कराने और पूर्व की जांचों को सार्वजनिक किये जाने की मांग की गई थी,  जहां कैफी आजमी महिला छात्रावास की घटना को लेकर पूर्व छात्रनेताओं में गुस्सा नजर आया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को निराशाजनक व शर्मनाक बताते हुए उन्होंने फौरी कार्रवाई की मांग की.कहा कि हम अपने कॉलेज की विरासत पर दाग नहीं लगने देंगे. 

 मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

TAGS

Trending news

;