Dehradun: धामी सरकार अवैध मदरसों की कार्रवाही को लेकर दिन पर दिन सख्ती बरत रही हैं. अब प्रशासन ने कुल 31 और मदरसों को सील कर दिया है. जिससे मुस्लिम समुदाय खफा नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Dehradun: देहरादून में प्रशासन का मदरसों पर चल रहा चाबुक रोजाना चल रहा है. जांच के दौरान चुने गए कथित अवैध मदरसों पर कार्रवाही करते हुए प्रशासन ने अब तक 31 मदरसों को सील कर दिया है. विकासनगर और सहसपुर क्षेत्र में अवैध मदरसों पर सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई है. सील किए गए मदरसों की कार्रवाई मे प्रशासन ने बिना रजिस्ट्रेशन वाले और कुछ खामियों के वजह से अवैध तौर पर चल रहे 31 मदरसों और एक मस्जिद को अब तक सील कर दिया है.
मुस्लिम समुदाय खफा
बिना रजिस्ट्रेशन और बड़ी खामियों के साथ चल रहे इन मदरसों पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाही कर रही है. प्रशासन की इस कार्रवाही से मुस्लिम समुदाय के लोग खफा नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासन जानबूझ कर मुसलमानों को टारगेट करने की एक तरफा कार्रवाई कर रही हैं.
कार्रवाई नहीं रुकी तो कार्ट का रुख करेंगे
स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मदरसों पर ताले लगाने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया था. लोगों ने बताया, "प्रशासन एक-तरफा कार्रवाई कर रही है. मदरसों को सील करने से पहले कोई नोटिस नहीं भेजा गया है. हमने इस मामले में जिला आधिकारी से बात भी की थी और उन्होंने हमें विश्वास दिलाया था कि रमजान में कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. लेकिन उप-जिलाधिकारी ने बात का पालन नहीं किया." साथ ही यह भी कहा कि अगर प्रशासन अपनी कार्रवाई अभी नहीं रोकती है तो हम कोर्ट का रुख करेंगे.
मुसलमानों को बलि का बकरा बनाया जा रहा
एक मदरसे के मौलाना ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जब कोई त्यौहार होता है तो सड़के खाली कार्रवाई जाती है, दुकानें बंद करवाई जाती है और स्वागत में फूल बरसाए जाते हैं. लेकिन जब हमारा रमजान है तो मस्जिदों और मदरसों पर ताले लगाए जा रहे हैं. मदरसों पर ताले बिना नोटिस के दिए जा रहे है, जो कि गलत और कानूनी तौर पर गलत है." इसी बीच मौलाना ने यह भी कहा कि मुसलमानों को केवल बलि का बकरा बनाया जा रहा है.
अवैध मदरसे नहीं चलेंगे: धामी सरकार
कार्रवाई के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के लोगों ने तहसील प्रशासन के जरिए से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें मदरसों पर हो रही इस कार्रवाही को रोकने की माँग की गई है. लेकिन वही धामी सरकार का साफ सन्देश है की झारखंड मे अवैध मदरसे नहीं चलेंगे. विकासनगर के उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान तहसील प्रशासन , शिक्षा विभाग अल्पसंख्यक विभाग व मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रही.
अब तक मेयार के मुताबिक न पाए जाने और बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे कुल 31 मदरसों को प्रशासन की टीम सील कर चुकी है..