Jyoti Malhotra News: हालिया दिनों हरियाणा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने फेमस यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ज्योति मल्होत्रा को लेकर पुलिस और एजेंसियों की जांच में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं.
Trending Photos
Jyoti Malhotra Viral Video News: हरियाणा के फेमस यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने एक और बड़ा खुलासा किया है. हरियाणा पुलिस और सुरक्षा एजेंसी की तरफ से किए गए जांच में यह सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान और चीन के बाद बांग्लादेश जाने का भी प्लान बना रही थी. इस बात का खुलासा उसके अप्लीकेशन फॉर्म से हुआ है, जिसे उनसे बांग्लादेश जाने के लिए भरा था.
हालांकि, इस अप्लीकेशन फॉर्म में तारीख दर्ज नहीं है, जिससे यह जाहिर हो सके कि यह अप्लीकेशन फॉर्म कब भरा गया था, लेकिन इसमें अन्य जानकारियां दर्ज हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, जिस तरीके से यह फॉर्म भरा गया है, उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि हाल ही में ज्योति मल्होत्रा ने बांग्लादेश जाने के लिए अप्लाई किया था.
हालिया दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस और एजेंसियों की जांच में ज्योति को लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ज्योति मल्होत्रा को के यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेडफॉर्म पर लाखों फॉलोवर्स हैं.
इससे पहले ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वो भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक थार रेगिस्तान में रहने वाले स्थानीय लोगों से मुलाकात करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वो उनकी जीवनशैली के बारे में भी पता लगा रही हैं. यही नहीं वीडियो में दिख रहा है कि ज्योति इन स्थानीय लोगों से पाकिस्तान के संबंध में कई तरह के सवाल भी पूछती हैं.
ज्योति स्थानीय लोगों से पूछती हैं कि आपका कोई रिश्तेदार पाकिस्तान में रहता है. इस सवाल के जवाब में स्थानीय लोग कहते हैं कि हमारे कई रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते है. वीडियो में आगे ज्योति मल्होत्रा भारत और पाकिस्तान की सीमा पर लगे तारों की ओर इशारा करती हुई कहती हैं कि देखिए यही तार है. इस तार के उस तरफ जहां पाकिस्तान शुरू हो जाता है. वहीं इस तरह भारत की सीमा लगती है.
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ज्योति मल्होत्रा कई लोगों से मुलाकात करती हैं और उनसे कई तरह के सवाल करती हैं. इसके अलावा ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी हाईकमीशन की पार्टी में शामिल होने, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ से करतापुर गुरुद्वारा साहिब में मुलाकात की वीडियो भी मौजूद हैं.