Pakistani Spy in India: सरकार ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल एक पाकिस्तानी एंबेसडर को भारत छोड़ने का आदेश दिया है. इससे पहले पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी हाईकमीशन के अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों का खुलासा करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Delhi News Today: भारत सरकार ने एक पाकिस्तानी एंबेसडर को देश विरोधी सरगर्मियों में शामिल पाए जाने पर 'पर्सोना नॉन ग्रेटा' घोषित कर दिया है. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक प्रेस रिलीज में बताया कि यह अधिकारी नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाईकमीशन में तैनात था और उसकी सरगर्मियां उसकी गतिविधियां उसकी आधिकारिक स्थिति के मुताबिक नहीं थीं.
सरकार ने उसे 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है. इस संबंध में पाकिस्तानी हाईकमीशन के कार्यवाहक हाईकमिश्नर को रस्मी जानकारी दे दी गई है. इससे पहले पंजाब पुलिस को भी जासूसी सरगर्मियों से जुड़े एक महत्वपूर्ण नेटवर्क को उजागर करने में बड़ी सफलता मिली थी.
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया, "एक महत्वपूर्ण सफलता में मलेरकोटला पुलिस ने नई दिल्ली स्थित हाईकमीशन में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया."
इसमें आगे बताया गया था, "विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध को भारतीय सेना की सरगर्मियों के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान स्थित हैंडलर को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान किए गए खुलासे के आधार पर एक दूसरे माध्यम की भी पहचान की गई और उसे हिरासत में ले लिया गया.
पंजाब डीजीपी ने एक्स पर लिखा, "शुरुआती जांच से पता चलता है कि आरोपी गोपनीय जानकारी के बदले ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से भुगतान हासिल कर रहे थे. वे हैंडलर के साथ लगातार संपर्क में थे और उसके निर्देशों के अनुसार अन्य स्थानीय गुर्गों को धन मुहैया कराने में शामिल थे. दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं और एक प्राथमिकी दर्ज की गई है."
पोस्ट में लिखा गया है, "यह ऑपरेशन सीमा पार जासूसी नेटवर्क को खत्म करने में एक महत्वपूर्ण कदम है और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. पंजाब पुलिस देश की संप्रभुता की रक्षा करने और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरों को बेअसर करने में दृढ़ है."
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी युवक का इंदौर में व्यापार और महंगी प्रॉपर्टी; दिल्ली में सगाई से कराची में मचा हंगामा