अगर आंख भी दिखाया तो घर में घुसकर मारेंगे; खामनेई ने किसे दी ये खुली धमकी?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2817429

अगर आंख भी दिखाया तो घर में घुसकर मारेंगे; खामनेई ने किसे दी ये खुली धमकी?

Iran Ayatollah Ali Khamenei: ईरान-इजरायल की बीच सीजफायर के बाद सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई ने अपना पहला वीडियो बयान जारी किया है. इस बयान में ईरान द्वारा मिडिल ईस्ट में मौजूद अमेरिका के किसी भी ठिकानों पर हमला करने की ताकत का जिक्र किया गया. साथ ही अमेरिका को सीधी चेतावनी दी गई है कि अगर भविष में अमेरिका आक्रमक्ता करेगा तो जिस तरीके से इस बार अमेरिका मिलट्री बेस पर हमला किया गया था, उस चीज को फिर से दोहराया जा सकता है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

अगर आंख भी दिखाया तो घर में घुसकर मारेंगे; खामनेई ने किसे दी ये खुली धमकी?

Iran Ayatollah Ali Khamenei: ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर हो गया है. इस बीच यह चर्चा होने लगी थी कि ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई कहां है, उनका कोई बयान क्यों नहीं आ रहा है? सीजफायर के दो दिन बाद (26 जून) को सुप्रीम लीडर खामेनेई ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह अमेरिका को जमकर लताड़ लगाई है और अमेरिका द्वारा परमाणु ठिकाने को बर्बाद कर देने वाले दावे का पोल खोल दिया है.  साथ ही उन्होंने अमेरिका को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका के तरफ से ईरान पर फिर से आक्रमक्ता दिखाई गई तो ईरान फिर मुहतोड़ जवबा देगा. 

आयतुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि ईरान ने अमेरिका के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा है. उन्होंने कहा कि ईरान ने क्षेत्र में अमेरिका के प्रमुख ठिकानों में से एक अल उदीद एयरबेस पर हमला किया और नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि  पिछले मामले में जिन लोगों ने बढ़ा-चढ़ाकर बताया था, वही इस मामले को कमतर आंकने की कोशिश कर रहे थे और कह रहे थे कि कुछ नहीं हुआ है,  जबकि हकीकत में,  नुकशान हुआ था. 

उन्होंने अमेरिका को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका फिर से आक्रमक्ता दिखाया तो ईरान अल उदीद एयरबेस जैसे हमले को दोहरा सता है. उन्होंने ईरान की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी ठिकानों तक ईरान आसानी से पहुंच सकता है, (यानी हमला कर सकता है) उन्होंने कहा कि ईरान जब चाहे उन मिलिट्री बेस पर हमला कर सकता है.

अमेरिका ने ईरान के तीन परमणु ठिकानों पर बमबारी किया था, जिसके बाद ईरान ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए कतर में मौजूद अमेरिकी मिट्री बेस (अल उदीद एयरबेस) पर मिसाइलों से हमला कर दिया. इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह कोई छोटी घटना नहीं है, बल्कि यह एक बड़ी घटना है, जो भविष्य में ईरान दोहरा भी सकता है. 

ईरान के सुप्रीम लीडर अयतुल्ल अली खामेनेई ने अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका, ईरान के परमाणु सुविधाओं पर हमला किया. खामेनेई ने कहा कि ये परमाणु ठिकाने अंतरराष्ट्रीय न्यायालयों में स्वतंत्र अभियोजन के अधीन है, (AIEA). खामेनेई ने आगे कहा कि अमेरिका ने हमला किया लेकिन वह इस हमले से कुछ खास हांसिल करने में सक्षम ही नहीं थे. 

TAGS

Trending news

;