सुप्रीम लीडर खामेनेई की अमेरिकी को धमकी, अगर ईरान के खिलाफ ये कोशिश की तो करेंगे बड़ा हमला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2836613

सुप्रीम लीडर खामेनेई की अमेरिकी को धमकी, अगर ईरान के खिलाफ ये कोशिश की तो करेंगे बड़ा हमला

Iran warns America: ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी देते हुए मीडिल ईस्ट में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दोबारा हमला करने की धमकी दी है. 

 

सुप्रीम लीडर खामेनेई की अमेरिकी को धमकी, अगर ईरान के खिलाफ ये कोशिश की तो करेंगे बड़ा हमला

Iran warns America: इस हफ्ते इजरायली प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर गए थे, जहां राष्ट्रपति ट्रंप और नेतन्याहू के  बीच ईरान-इजरायल जंग और गाजा में सीजफायर के मुद्दे पर बातचीत हुई है. साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने नेतन्याहू को B-2 बॉम्बर का मिनिएचर दिखाया. अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर B-2 बॉम्बर से बीते 22 जून को हमला किया था. वहीं, ट्रंप और नेतन्याहू के हर कदम पर ईरान की कड़ी नजर है. ईरान के सुप्रीम लीडर ने अमेरिका को एक बार फिर कड़ी चेतावनी देते हुए हमले की धमकी दी है.

दरअसल, ट्रंप के जरिए B-2 बॉम्बर का मिनिएचर दिखाने वाली घटना को ईरान को चिढ़ाने वाली हरकत मानी जा रही है. इसी कड़ी में ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका के मिलिट्री बेस पर दोबारा हमला करने की धमकी दे दी है. बीते शुक्रवार को सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने कतर स्थित अल-उदीद अमेरिकी एयर बेस का जिक्र किया, जिसे ईरान ने पिछले महीने मिसाइलों से निशाना बनाया था. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका ने ईरान के खिलाफ दोबारा कार्रवाई करने की कोशिश की तो ईरान मीडिल ईस्ट में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर फिर से हमला कर सकता है. 

सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने कहा कि ईरान, मीडिल ईस्ट में अमेरिकी ठिकानों तक पहुंचने की सलाहियत और ताकत रखता है. उन्होंने अल-उदीद एयर बेस का जिक्र करते हुए कहा कि अल-उदीद एयर बेस पर हमला करना कोई छोटी बात नहीं, बल्कि एक बड़ी घटना है, जिसे दोहराई जा सकती है. 

वहीं, शुक्रवार को अमेरिका का रक्षा विभाग पेंटागन ने माना है कि पिछले महीने ईरान के जरिए अल-उदीद अमेरिकी एयर बेस पर हमले से नुकसान हुआ था. पेंटागन ने एक मीडिया चैनल को बताया कि ईरान का एक मिसाइल अमेरिकी एयर बेस को हिट करने में कामयाब रहा था. पेंटागन ने कहा कि इस हफ्ते एक सेटेलाइट से ली गई तस्वीर से बेस पर हुए नुकसान का पता चल रहा है. पेंटागन ने कहा कि ईरानी हमले में एक रेडोम को नुकसान पहुंचा था. रेडोम का इस्तेमाल कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है. 

TAGS

Trending news

;