इजरायल ने दी धमकी, तेहरान जल्द करो खाली, सुप्रीम लीडर खामेनेई को मारने की है प्लानिंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2804787

इजरायल ने दी धमकी, तेहरान जल्द करो खाली, सुप्रीम लीडर खामेनेई को मारने की है प्लानिंग

Iran Israel War Update: इजरायल और ईरान दोनों एक दूसरे पर भीष्ण हमला कर रहे हैं. इस बीच इजरायल ने ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई को धमकी देते हुए कहा है कि उनका हाल भी तानाशाह सद्दाम हुसैन जैसा होगा. साथ ही वह ईरान में मौजूदा सरकार को हटाकर कोई नया निजाम लाना चाह रहा है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

 

इजरायल ने दी धमकी, तेहरान जल्द करो खाली, सुप्रीम लीडर खामेनेई को मारने की है प्लानिंग

Iran Israel War: इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी है. इस बीच इजरायी रक्षा मंत्री ने ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई को चेतावनी दी है कि उनका अंत भई तानाशाह सद्दाम हुसैन जैसा होगा. साथ ही इजरायल ने तेहरान के लोगों को अपना घर खाली करने का निर्देश दिया है. इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा है कि वह ईरान पर हमला जारी रखेंगे. 

इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने मंगलवार 17 जून को एक बयान जारी किया और ईरान की और से इजरायल के नागरिकों पर हमले करने और युद्ध अपराध करने का आरोप लगया. साथ ही आयतुल्ला अली खामेनेई को तानाशाह करार दिया है. कैट्ज ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान को याद रखाना चाहिए कि इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन के साथ क्या हुआ था, जिसने इजरायल राज्य के खिलाफ जंग का रास्ता अपनाया था.

तेहरान खाली करने के निर्देश
इजरायली रक्षा मंत्री कैट्ज ने ईरान के नागरिकों के नागरिकों को कहा है कि वह अपनी जान को खतरे में न डाले, और IDF प्रवक्ता के फारसी में दिए गए निर्देशों के अनुसार उन क्षेत्रों को खाली कर दें. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि इजरायल आज भी तेहरान में सरकारी ठिकानों और सैन्य ठिकानों हमला जारी रखेगा. 

ईरान के स्टेट टीवी पर हो रहे हैं हमले
उन्होंने गुजिश्ता रात ईरान के सरकारी टीवी के हेडक्वाटर पर हमले का जिक्र करते हुए काहा कि इजरायल ने ईरान के प्रचार और भड़काने वाले सरकारी टीवी हेट्क्वाटर पर हमला किया था. इसी तर्ज पर ईरान के सरकारी संस्थानों के खिलाफ हमले जारी रहेंगे. इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ईरान के नागरिकों को वहां की मौजूदा सरकार के खिलाफ भड़काते हुए कहा कि तेहरान के निवासियों, अपने आप को खतरे में न डालें और उस तानाशाह के बंधक न बनें जो अपने अस्तित्व के लिए आपका इस्तेमाल कर रहा है.

इराक की तरह ईरान में भी रिजीम चेंज करने की कोशिश
गौरतलब है कि इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन पर वेस्ट के देशों ने वेपन ऑफ मास डिस्ट्रक्शन का इल्जाम लगाकर अमेरिका ने इराक पर हमला कर दिया था, और फिर वहां की सरकार गिराकर कठपुतली सरकार बैठा दिया गाय. साथ ही सद्दाम हुसैन को फांसी भी दे दिया गया था. इसी तर्ज पर इजरायल चाहता है कि ईरान में मौजूदा सरकार को हटाकर किसी कठपुतली सरकार को बैठाया दिया जाए. इसीलिए इजरायल हमेशा ईरान में रिजीम चेंज की बात करता है.

TAGS

Trending news

;