वक्फ बिल पर CM नीतीश ने मुसलमानों की उम्मीद तोड़ा, इफ्तार में रहे साथ, लेकिन सदन...
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2703468

वक्फ बिल पर CM नीतीश ने मुसलमानों की उम्मीद तोड़ा, इफ्तार में रहे साथ, लेकिन सदन...

Waqf Bill Update: वक्फ बिल पर संसद से लेकर सोशल मीडिया तक घमासान छिड़ा हुआ है. वहीं, कथित सेक्यूलर छवी वाली पार्टी JDU ने सदन में वक्फ संशोधन बिल का पूर्ण समर्थन किया है. मुस्लिम समाज नीतीश कुमार के इस फैसले से खुश नहीं हैं. जानकारों का मानना है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश को इस फैसले का खामियाजा उठाना पड़ सकता है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

वक्फ बिल पर CM नीतीश ने मुसलमानों की उम्मीद तोड़ा, इफ्तार में रहे साथ, लेकिन सदन...

Waqf Bill Update: वक्फ बिल आज संसद के पटल पर पेश किया गया है. इस बील पर पक्ष और विपक्ष के बीच में चर्चा हो रही है. इस चर्चा में में जेडीयू नेता और पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने भी हिस्सा लिया है. उन्होंने आज भी वक्फ बिल के समर्थन में ही अपनी बातों को रखा है. कई मुस्लिम संगठनों ने नीतीश कुमार से अपील की थी कि वह सदन में वक्फ बिल का समर्थन न करें. इसके बावजूद JDU नेता ललन सिंह ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है. उन्होंने काहा कि वक्फ बोर्ड कोई मजहबी संस्था नहीं है, बल्कि यह एक ट्रस्ट है, जिसे मुस्लिम समाज की भलाई के लिए बनाया गया था. 

ललन सिंह ने अपनी पार्टी के तरफ से सदन में वक्फ बिल का पूर्ण समर्थन करने का ऐलाम कर दिया है. इस बीच उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते कहा कि कुछ लोग वक्फ बोर्ड के नाम पर मुल्क का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष वक्फ के मुद्दे पर जान-बूझकर नैरेटिव गढ़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद मुस्लिम समाज के हर वर्ग के लगों की हितों की हिफाजत हो पाएगी.

गौरतलब है कि बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस लिए जेडीयू का वक्फ बिल का समर्थन करना मुसलमानों को नराज कर सकता है. ध्यान रहे कि बिहार में मुस्लिम वोटरों में जेडियों की अच्छी पैठ है. जानकारों का मानना है कि इस कदम से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान उठानी पड़ सकती है. जमीयत उलेमा ए हिंद इमारते सरिया समेत कई मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने नीतीश कुमार से अपील की थी कि वह इस बिल का समर्थन न करें. 

 

 

 

 

 

 

TAGS

Trending news

;