Waqf Bill Update: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया है. जेडीयू ने इस बिल के समर्थन में वोट किया है. इस बिल पर पार्टी के मुस्लिम नेता एक तरफ होते दिख रहे है. इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव गुलाम रसूल बलयावी ने मुस्लिम समाज से बड़ी अपील कर दी है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Waqf Bill Update: बुधवार 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है. जेडीयू समेत NDA गठबंधन के तमाम सहयोगी दलों ने इस बिल के समर्थन में वोट किया है. इस बिल पर जेडीयू दो धड़ो में बटती दिख रही है. जेडीयू नेता और एमएलसी गुलाम गौस के बाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव गुलाम रसूल बलयावी ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि सदन में वक्फ बिल पर वोटिंग के बाद यह साफ हो गया है कि कौन सेक्युलर है, और कौन कम्युनल.
दरअसल, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने कल लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में वोट किया है. इस पर पार्टी के मुस्लिम नेताओं के बयान सामने आए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव गुलाम रसूल बलयावी ने कहा है कि वक्फ बिल पर वोटिंग के बाद सेक्युलर और कम्युनल की पहचन हो गई है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वह इमोशनल न हो, और व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाने के बजाए दिमाग से काम लीजिए. उन्होंने आगे कहा कि वक्फ बिल की कॉपी अभी नहीं आई है, कॉपी को आने के बाद एक बड़ी मीटिंग बुलाने की बात कही है.
मीडिया रिपोर्ट केमुताबिक गुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि बिल की कॉपी आने के बाद एदारा-ए-शरिया एक बड़ी मीटिंग बुलाएगी, और वक्फ बिल पर आगे की रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि एदारा-ए शरिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू समेत संयुक्त संसदीय कमेटी को दी थी. उन्होंने मुलसलमानों से अपील की है कि वक्फ बिल पर जज्बात से नहीं, बल्कि दिमाग से काम ले. उन्होंने कहा कि स्टेस्टस लगाने की जगह, जमीन पर उतरने की हिम्मत रखो, और जब मीटिंग बुलाई जाए तो उसमें अपनी मौजूदगी दर्ज कराएं.
गौरतलब है कि लोकसभा में जेडीयू नेता ललन ने वक्फ बिल के समर्थन में बोलते हुए कहा था कि जेडीयू को किसी भी पार्टी सेसेक्युलरिज्म का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए उन्होंने कहा था कि विपक्ष इस बिल पर मुसलमानों में भ्रम फैला रही है.