वक्फ बिल पर इस मुस्लिम नेता का झलका दर्द, कहा मुस्लमान क्या करे.. मुल्क छोड़ दे?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2703299

वक्फ बिल पर इस मुस्लिम नेता का झलका दर्द, कहा मुस्लमान क्या करे.. मुल्क छोड़ दे?

Waqf Bill Update: वक्फ बिल पर सदन से लेकर सोशल मीडिय तक हड़कंप मचा हुआ है. सरकार और विपक्ष के दल लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच सपा नेता अबू आजमी ने वक्फ बिल के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि वक्फ की जमीन अल्लाह के नाम पर है, और कयामत तक रहेगी. आखिर में उन्होंने कहा कि मुसलमान क्या करे, मुल्क छोड़ दे. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

 

वक्फ बिल पर इस मुस्लिम नेता का झलका दर्द, कहा मुस्लमान क्या करे.. मुल्क छोड़ दे?

Waqf Bill Update: वक्फ संशोधन बिल पर 2 अप्रैल यानी आज संसदन में बहस चल रही है. इस बिल पर सदन दो धड़ों में बटा हुआ है. एक तरफ एनडीए और सरका में शामिल सभी घटक दल इस बिल का समर्थन कर रहे हैं. वहीं, इंडिया ब्लॉक के सभी सहयोगी दल वक्फ संशोधन विधयक के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक अबू आजमी ने वक्फ बिल पर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कही कि जो लोग वक्फ बिल के समर्थन में है, वे असल मुसलमान नहीं है. उन्होंने कहा कि असली मुसलमान वक्फ के विरोध में हैं.

उन्होंने कहा कि जब-तक दूनिया रहेगी तब-तक वक्फ बोर्ड भी रहेगा, और वक्फ की संपत्ति अल्लाह के नाम पर रहेगी. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में सुधार होना चाहिए, लेकिन इस बहाने पूरा कानून बदलने की कोशिश की जा रही है. अबू आजमी ने कहा कि सरका यह बिल पास भी करा लेगी, तो मुसलमान इसे स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड को बचाने के लिए जो भी हो सकता है, हम उन सारे कामों को करेंगे. 

उन्होंने बीजेपी पर गंभीर इल्जाम लगाते हुए कहा कि आज मुल्क की बाग-डोर जिन हाथों में है वे मुसलमानों के रास्तों में काटा बिछाना जानते हैं, और दूसरों के लिए फूल. मुसलमानों को बेइज्जत करना, और तबाह करना इस सरकार के आदत में शामिल है. उन्होंने कहा कि सरका की नजर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर है. सरकार यूसीसी लाने के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को खत्म करना चाहती है. उन्होंने आखिर में कहा कि मुसलमान क्या करें, मुल्क छोड़ दें, या हमे जहर दे कर मार दो. 

TAGS

Trending news

;