Mohali: कुराली में भी वक्फ संशोधन एक्ट 2025 के खिलाफ उठी आवाज, जमकर हुई नारेबाजी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2773355

Mohali: कुराली में भी वक्फ संशोधन एक्ट 2025 के खिलाफ उठी आवाज, जमकर हुई नारेबाजी

Waqf Act 2025: वक्फ एक्ट 2025 के खिलाफ मोहाली जिले के कुराली में शनिवार यानी कि 24 मई को मुस्लिम कम्युनिटी और जिला अध्यक्ष ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया है. जिला अध्यक्ष ने इस बिल को संवैधानिक ढांचे और अल्पसंख्कों के अधिकारों पर सीधा हमला है.  

 

Mohali: कुराली में भी वक्फ संशोधन एक्ट 2025 के खिलाफ उठी आवाज, जमकर हुई नारेबाजी

Waqf Act 2025: वक्फ कानून 2025 के खिलाफ देश के अलग-अलग इलाकों में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. बीते दिन यानी कि 24 मई को पंजाब के मोहाली जिले में नए वक्फ एक्ट के खिलाफ मोर्चा निकाला गया, जिसमें लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए है. यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण किया गया है. 

केंद्र सरकार से पास हुए वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मोहाली जिले के कुराली में शनिवार को मुस्लिम कम्युनिटी ने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में वक्फ कानून को अल्पसंख्यको के अधिकारों का हनन बताया और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए. मुस्लिम समुदाय के इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह जीती पडियाला भी शामिल हुए.

बिल के जरिए मुसलमानों के हक पर डाका
जिला अध्यक्ष ने वक्फ बिल में किए गए बदलाव को संवैधानिक ढांचे और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बताया. रणजीत ने कहा, "इस बिल में किए गए संशोधन हिन्दुस्तान के संवैधानिक ढांचे और अल्पसंख्कों के अधिकारों पर सीधा हमला है. इस बिल को पास करके बीजेपी सरकार ने मुस्लिम कम्युनिटी के अधिकारों पर सीधा डाका डाला है, जबकि कांग्रेस सरकार ऐसा नहीं होने देगी."

धार्मिक आजादी का हनन 
इसके साथ ही इस प्रदर्शन में मुस्लिम नेता मुहम्मद साबिर ने कहा है कि यह बिल हमारे धार्मिक आजादी पर सीधा हमला है. ये हमारे संपत्ति और ऑर्गेनाइजेशन की आजादी को खतरे में डालने वाला बिल है. आगे मुहम्मद साबिर ने कहा,"वक्फ बिल का सभी मुस्लिम कम्युनिटी विरोध करती है." कई पार्टियों और लोगों के विरोध प्रदर्शन के बावजूद केंद्र सरकार से इसे मंजूरी मिल गई है. लेकिन, अभी भी इस बिल पर बहस जारी है.

केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी 
इस धरना प्रदर्शन में लोगों हाथों में बेनर लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे. देश के हर कोने में लोग इस बिल के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता कमलजीत चावला, अध्यक्ष मोहम्मद साबिर और रिहान अली, कांग्रेस कार्यकर्ता संजीव टंडन, मोहम्मद शाहिद, इरफान खान, अनवर अली, नूरदीन व मोहम्मद जमील के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम कम्युनिटी के लोग शामिल हुए हैं.

TAGS

Trending news

;