Iran Israel War: ईरान-इजरायल जंग के बीच समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने इजरायल के खइलाफ एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इजरायल को एक आतंकवादी राष्ट्र बताते हुए कहा कि ऐसे देश को दुनिया में रहने का कोई हक नहीं है. साथ ही सरकार से अपील की है कि वह ईरान का समर्थन करें. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Iran Israel War: ईरान-इजरायल जंग के बीच दुनिया दो खेमों में बट गई है. भारत में भी इस जंग को लेकर दो गुट हो गए हैं. विपक्ष के नेता मौजूदा भारत सरकार और उनके विदेश नीति पर सवाल खड़े कर रहे हैं. विपक्ष की मांग है कि भारत अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाए, और गाजा में सीजफायर और ईरान-इजरायल के बीच शांति के लिए हर मुम्किन कदम उठाए. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि इजरायल हमेशा भारत का साथ देता है, इसीलिए भारत को इजरायल के साथ खड़ा होना चाहिए.
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने इजरायल के खिलाफ नाराजगी का जाहिर किया है, और इजरायल को एक आतंकवादी राष्ट्र करार दिया है. साथ ही भारत सरकार पर इजरायल को समर्थन देने का गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कई सवाल पूछा है.
इजरायल का दुनिया में रहने का कोई हक नहीं-एसटी हसन
एसटी हसन ने सोमवार (23 जून) को ईरान-इजरायल जंग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी द्वारा ईरान के समर्थन में दिए गए बयान का खुले तौर पर समर्थन किया. उन्होंने इजरायल को एक आतंकवादी राष्ट्र बताते हुए कहा कि ऐसे देश को दुनिया में रहने का कोई हक नहीं है.
इजरायल को समर्थन करना सही नहीं-एसटी हसन
उन्होंने कहा कि इजरायल ने बिना किसी उकसावे के ईरान में बमबारी की है और इस युद्ध की शुरुआत इजरायल ने की है. इजरायल ना बच्चों को देखता है, ना महिलाओं को, ना अस्पतालों को और ना ही भूखे-प्यासे लोगों को बख्शता है. ऐसे राष्ट्र को अंतरराष्ट्रीय मंच पर समर्थन देना भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए शोभा नहीं देता.
भारतिय मजदूर को इजरायली फौज में किया जा रहा है भर्ती-एसटी हसन
एसटी हसन ने भारत सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर भारत सरकार इस मामले में खामोश क्यों है और इजरायल का साथ क्यों दे रही है? डॉ. हसन ने दावा किया कि भारत के गरीब लोग जो इजरायल में काम करने गए थे, उन्हें वहां की फौज में जबरन भर्ती किया गया और उनमें से कुछ की मृत्यु भी हो चुकी है.
भारत का पुराना दोस्त है ईरान-एसटी हसन
एसटी हसन ने कहा कि हमने इजरायल की गुलामी का कोई पट्टा नहीं लिया है. ईरान हमारा पुराना और भरोसेमंद मित्र रहा है, जिसने कश्मीर के मुद्दे पर भी भारत का साथ दिया है और सस्ते तेल की आपूर्ति की है. यहां तक कि जब युद्ध के दौरान भारतीय फंसे थे, तो ईरान ने अपना एयरबेस खोलकर उन्हें सुरक्षित भारत वापस पहुंचाया था. फिर भारत सरकार चुप क्यों है?