पूर्व मुस्लिम MP के बयान पर मौलाना शहाबुद्दीन का तीखा हमला, धराली में तबाही पर दिया था बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2874070

पूर्व मुस्लिम MP के बयान पर मौलाना शहाबुद्दीन का तीखा हमला, धराली में तबाही पर दिया था बयान

Maulana Shahabuddin on ST Hasan: पूर्व सांसद ST हसन ने धराली में आई आपदा के लिए मजारों और मस्जिदों को गिराए जाने पर इसे ऊपर वाले का इंसाफ बताया. एसटी हसन के इस बयान पर बवाल हो गया है.

पूर्व मुस्लिम MP के बयान पर मौलाना शहाबुद्दीन का तीखा हमला, धराली में तबाही पर दिया था बयान

Maulana Shahabuddin on ST Hasan: उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. बचाव दल लोगों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है. इस बीच, इस हादसे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज़ हो गई है. सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन इस आपदा लेकर विवादित बयान दिया है, जिससे देश की राजनीति गरमा गई है. पूर्व सांसद एसटी हसन के बयान पर कई राजनीतिक दलों ने तीखी टिप्पणी की है. अब सांसद अपने ही समुदाय में घिर गए हैं. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एसटी हसन पर जमकर निशाना साधा है. 

दरअसल, पूर्व सांसद ST हसन ने धराली में आई आपदा के लिए मजारों और मस्जिदों को गिराए जाने पर इसे ऊपर वाले का इंसाफ बताया. हसन के इस बयान को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए 'मूर्खतापूर्ण' बताया.

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं और इन्हें किसी धर्म से जोड़ना या हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा बनाना पूरी तरह से गलत है. समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन का बयान मूर्खतापूर्ण है. ईश्‍वर से प्रार्थना करना चाहिए कि इस तरह की आपदा और हादसा न हो. हम सुरक्षित रहें, परिवार सुरक्षित रहे और समाज सुरक्षित रहे, ऐसी कामना करनी चाहिए. उन्‍होंने इस आपदा को हिंदू और मुसलमान का रंग दिया.

हसन ने कहा कि यह इलाका हिंदू बहुल होने की वजह से प्राकृतिक आपदा आई है. इस क्षेत्र में मुसलमानों के साथ भेदभाव किया जाता है. यह बयान बहुत ही निंदनीय है और इसका कोई भी समर्थन नहीं करेगा. ऐसी आपदा कहीं भी आ सकती है और इससे कितना जानमाल का नुकसान होगा, इसका भी कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.

उन्‍होंने दोहराया कि कुदरत के इस कहर को मजहबी रंग देना किसी भी सूरत में ठीक नहीं है. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है, जब एसटी हसन ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी वह कांवड यात्रा से लेकर कई अन्य मुद्दों पर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं.

इनपुट-आईएएनएस

TAGS

Trending news

;