'अनुज चौधरी ने कराए थे संभल दंगे, सरकार बदलते ही होगी जेल', संभल सीओ पर भड़के रामगोपाल यादव
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2672829

'अनुज चौधरी ने कराए थे संभल दंगे, सरकार बदलते ही होगी जेल', संभल सीओ पर भड़के रामगोपाल यादव

Ram Gopal Yadav on Anuj Chaudhary: संभल के सीओ अनुज चौधरी ने एक दिन पहले होली और जुमे की नमाज को लेकर विवादित बयान दिया था. अनुज चौधरी पर विपक्ष हमलावर है. जबकि सत्ता पक्ष के लोग संभल सीओ का समर्थन कर रहे हैं.

'अनुज चौधरी ने कराए थे संभल दंगे, सरकार बदलते ही होगी जेल', संभल सीओ पर भड़के रामगोपाल यादव

Ram Gopal Yadav on Anuj Chaudhary: संभल हिंसा के बाद से ही संभल के सीओ अनुज चौधरी चर्चा में हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने डीएसपी अनुज चौधरी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अनुज चौधरी के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि अनुज चौधरी वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने दंगे कराए थे. जब कभी व्यवस्था बदलेगी, ऐसे लोगों को जेल में रहना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अनुज चौधरी वही अधिकारी हैं, जो हमेशा गलत बयान देते रहे हैं.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, संभल के सीओ अनुज चौधरी ने एक दिन पहले होली और जुमे की नमाज को लेकर विवादित बयान दिया था. अनुज चौधरी पर विपक्ष हमलावर है. जबकि सत्ता पक्ष के लोग संभल सीओ का समर्थन कर रहे हैं. इस बड़ी में समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने हमला बोला है.

एक ही दिन है होली और जुमे की नमाज
इस साल होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहे हैं. यही वजह है कि संभल में काफी सतर्कता बरती जा रही है. संभल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस के सीनियर अधिकारी बैठकें कर हालात का जायजा ले रहे हैं. वहीं, होली और जुमा को लेकर संभल में शांति समिति की बैठक हुई, इस दौरान संभल के सीओ अनुज चौधरी ने विवादित बयान दे दिया, जिससे पूरे देश में बवाल मच गया है.

संभल सीओ ने दिया था विवादित बयान
संभल सीओ अनुज चौधरी ने पीस मीटिंग के दौरान कहा, "जो लोग इस बैठक में आए हैं उन्हें बता दें कि साल में जुमा 52 बार आता है और होली सिर्फ एक बार आती है. जिसको होली खेलनी हो और जिसके भीतर होली खेलने की कैपेसिटी हो वही घर से बाहर निकले. वरना घर के अंदर रहकर ही नमाज पढ़े. पुलिस किसी भी तरह के उपद्रव को बर्दाश्त नहीं करेगा."

TAGS

Trending news

;