Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में एक दुकान में तुफैल नाम के युवक ने एक हिंदू नौजवान को पनीर रोल की जगह चिकन रोल खिला दिया, जिसके बाद हंगामा हो गया था. बजरंग दल ने पुलिस को बुलकार तुफैल की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को आपसी सहमति से सुलझा दिया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Uttar Pradesh News: सावन के महीने में हिंदू समुदाय का पवित्र कांवड़ यात्रा चल रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां तुफैल नाम के एक नौजवान पर इल्ज़ाम है कि उसने अपनी पहचान छिपाकर देवेश साहनी नाम के एक युवक को पनीर रोल की जगह चिकन रोल खिला दिया है.
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में शमीम अहमद नाम के एक दुकानदार पर इल्जाम है कि उसने अपनी और दुकान की पहचान छिपाया है. साथ ही शमीम ने कथित तौर पर अपनी दुकान का नाम एकता रोल कॉर्नर रखा है. इसी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी तुफैल ने देवेश साहनी को पनीर रोल की जगह चिकन रोल खिला दिया है. हालांकि दुकानदार के तरफ से माफी मांगने के बाद यह मामला सुलझा लिया गया है.
इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के जिरए 112 को फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पेट्रोलिंग पुलिस ने मुल्ज़िम तुफैल अहमद को हिरासत में लेकर नौतनवा पुलिस को सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद में पुलिस के सामने तुफैल ने माफी मांगी और आपसी सहमति से मामले को खत्म कर दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देवेश साहनी नाम का युवक नौतनवा कस्बे में मुम्बई जाने के लिए अपने भाई के साथ टिकट बनवाने आया हुआ था. उन लोगो एकता रोल कार्नर पहुँच कर पनीर रोल का आर्डर किया लेकिन दुकान पर काम करने वाले तुफैल ने कथित तौर पर उन लोगो को पनीर रोल की जगह चिकन रोल खिला दिया.
पीड़ित युवक ने बताया कि दुकानदार ने उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया है क्योंकि सावन माह चल रहा है और दुकानदार ने पनीर रोल की जगह चिकन रोल खिला दिया. दुकानदार शमीम अहमद ने बताया कि गलती हो गई है और पनीर रोल की जगह चिकन रोल उसके स्टाफ के जरिए दे दिया गया था. साथ ही दुकानदार ने यह आश्वासन दिया है कि भविष्य में एसी गलती नहीं होगी.