Maruti Wagon R vs S-Presso: 6,00,000 रुपये से कम कीमत में कौन-सी कार खरीदना होगा फायदे का सौद?
Advertisement
trendingNow12871388

Maruti Wagon R vs S-Presso: 6,00,000 रुपये से कम कीमत में कौन-सी कार खरीदना होगा फायदे का सौद?

Wagon R vs S-Presso: हर किसी का सपना होता है कि उनको पास खुद का कार मौजूद हो. आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो मारुति सुजुकी आपके लिए Wagon R और S-presso होने वाली है. 

 

Maruti Wagon R vs S-Presso: 6,00,000 रुपये से कम कीमत में कौन-सी कार खरीदना होगा फायदे का सौद?

हमारे देश में सड़कों पर सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की गाड़ी देखने को मिलती है. इसका सबसे बड़ा कारण है, इन गाड़ियों का इंजन और शानदार माइलेज. आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको मारुति सुजुकी की दो गाड़ियों के बारे में बताएंगे कि कौन-सी कार आपके लिए बेस्ट होने वाली है. हम आपको इस स्टोरी में इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स, कीमत, सेफ्टी और माइलेज के बारे में बताएंगे. हम जिस गाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं, वो मारुति सुजुकी की ओर से आने वाली Wagon R और S-presso है.  अगर आपका बजट 6 लाख के करीब है तो आप इन दोनों गाड़ियों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन कारों के बारे में.

fallback

मारुति सुजुकी S-presso के फीचर्स की बात की बात करें, तो इस कार में आपको फ्रंट पावर विंडो और 2 एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है. वहीं Wagon R की बात करें, तो इस कार में आपको फ्रंट पावर विंडो, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

इंजन और माइलेज

वैगन आर में 1197 cc का इंजन दिया गया है, जो 88.50 bhp और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इस कार में 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. कंपनी के अनुसार ये कार 24.43 किमी/लीटर का शानदार माइलेज देती है. मारुति सुजुकी S-presso में 998 cc का इंजन दिया गया है, जो 55.93 bhp और 82.1 Nm का टॉर्क पैदा करती है. वहीं ये कार 32.73 किलो/मीटर का जबरदस्त माइलेज देती है. 

यह भी पढ़ें

₹2.50 लाख तक सस्ती हुई ये कार; क्रेटा, सेल्टोस को दे सकती है कड़ी टक्कर, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

सिर्फ 5 लाख रुपये में पूरा होगा कार खरीदने का सपना, ये TOP-4 गाड़ियां हैं बेस्ट ऑप्शन

जानें दोनों कार की कीमत

मारुति सुजुकी की ये दोनों कार 5 सीट कैपेसिटी के साथ आती है. हालांकि, दोनों कारों में प्राइस का काफी अंतर है. वैगन आर की (एक्स शोरूम) कीमत 5.79 लाख रुपये है, तो वहीं S-presso का (एक्स शोरूम) प्राइस 4.26 लाख रुपये है.

About the Author
author img
शहज़ाद खान

शहज़ाद खान पिछले 9 महीनों से ज़ी न्यूज़ के ऑटो डेस्क सेक्शन में कार्यरत हैं। उन्हें ऑटोमोबाइल सेक्टर की गहरी समझ है और वे नई गाड़ियों, तकनीकी बदलावों और ट्रेंड्स पर शोधपूर्ण और सटीक लेखन के जरिए अप...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;