'यह कोई रेस्टोरेंट नहीं है' मुकेश अंबानी के एंटीलिया में घुसने की कोशिश कर रहे थे यूट्यूबर, गार्ड ने लगाई फटकार!
Advertisement
trendingNow12596119

'यह कोई रेस्टोरेंट नहीं है' मुकेश अंबानी के एंटीलिया में घुसने की कोशिश कर रहे थे यूट्यूबर, गार्ड ने लगाई फटकार!

Antilia Entry: खुद को अंबानी का दोस्त बताते हुए दो यूट्यूबर्स एंटीलिया के बाहर खड़े गार्ड से अंदर जाने की परमिशन मांगते हैं. उनकी इस 'प्रैंक' कोोशिश का जवाब गार्ड ने अपने चुटीले अंदाज में दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

'यह कोई रेस्टोरेंट नहीं है' मुकेश अंबानी के एंटीलिया में घुसने की कोशिश कर रहे थे यूट्यूबर, गार्ड ने लगाई फटकार!

Mukesh Ambani's Antilia: मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर आलीशान बंगले 'एंटीलिया' की भव्यता देखने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन क्या आप बिना बुलावे के वहां पहुंच सकते हैं? क्या आप ऐसे ही किसी के घर में घुस सकते हैं? हाल ही में दो यूट्यूबर्स ने बिना बुलाए अंबानी के घर में घुसने कोशिश की.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो विदेशी यूट्यूबर्स बेन सुमाडिविरिया और एरिस येजर खुद को अंबानी का दोस्त बताते हुए एंटीलिया के बाहर खड़े गार्ड से अंदर जाने की परमिशन मांग रहे हैं. उनकी इस 'प्रैंक' कोशिश का जवाब गार्ड ने अपने चुटीले अंदाज में दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

यह घर है, कोई रेस्टोरेंट नहींः गार्ड

यह दोनों कंटेंट क्रिएटर्स दावा कर रहे थे कि वे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अंबानी परिवार से मिले थे और उन्हें कभी भी आने का न्योता दिया गया था. गार्ड ने जब उनसे ऑफिसियल इन्विटेशन या ईमेल मांगा तो उन्होंने कहा कि उन्हीं से जाकर पूछ लो, उन्होंने हमें बुलाया है.

लेकिन कहानी का सबसे मजेदार हिस्सा तब आया, जब गार्ड ने उनकी बातों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया और एक तीखा जवाब देते हुए कहा कि यह घर है, कोई रेस्टोरेंट नहीं. जिसके बाद यूट्यूबर्स को वापस जाना पड़ा. 

दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट घरों में से एक

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल है. इंस्टाग्राम पर इसे 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं, जबकि X (ट्विटर) पर भी यह तेजी से वायरल हो रहा है. लोग गार्ड की हाज़िरजवाबी और यूट्यूबर्स की असफल कोशिशों का खूब मजा ले रहे हैं. 

मुकेश अंबानी का एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट घरों में से एक है. यह आलीशन घर अपनी भव्यता और लग्जीरियस के लिए मशहूर है. लगभग 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस 27 मंजिला इमारत में जिम, स्पा, थिएटर, स्विमिंग पूल, टेरेस गार्डन और मंदिर जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;