IPO: पैसा रखिए तैयार, अगले हफ्ते आने वाली है आईपीओ की बहार, 4 नए की एंट्री, 5 की होगी लिस्टिंग
Advertisement
trendingNow12690828

IPO: पैसा रखिए तैयार, अगले हफ्ते आने वाली है आईपीओ की बहार, 4 नए की एंट्री, 5 की होगी लिस्टिंग

आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अगला हफ्ता बेहद खास रहने वाला है. अगले हफ्ते शेयर बाजार में कई आईपीओ दस्तक देने वाले है.

 IPO: पैसा रखिए तैयार, अगले हफ्ते आने वाली है आईपीओ की बहार, 4 नए की एंट्री, 5 की होगी लिस्टिंग

IPO Listing: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अगला हफ्ता बेहद खास रहने वाला है. अगले हफ्ते शेयर बाजार में कई आईपीओ दस्तक देने वाले है. अगर आप आईपीओ में निवेश करते हैं तो पैसा तैयार रखिए क्योंकि अगले हफ्ते 4 नए आईपीओ की बाजार में एंट्री हो रही है. 

4 आईपीओ दे रहे हैं दस्तक 

शेयर बाजार में अगले हफ्ते 4 नए आईपीओ एंट्री करने वाली है. जबकि 5 आईपीओ की लिस्टिंग भी अगले हफ्ते होने वाली है.  अगले हफ्ते Desco Infratech Limited आईपीओ शेयर बाजार में दस्त देने वाली है. इसका इश्यू साइज 30.75 करोड़ रुपये है. आईपीओ 24 मार्च को खुलेगा और 26 मार्च को बंद हो जाएगा. वहीं Shri Ahimsa Naturals Limited आईपीओ 25 मार्च से खुलकर 27 मार्च तक चलेगी. 

इसी तरह से ATC Energies System Limited का आईपीओ 25 मार्च को खुलेगा और 27 मार्च को बंद हो जाएगा.इसकी लिस्टिंग 2 अप्रैल को  होने वाली है. वहीं Identixweb Limited आईपीओ की ओपनिंग 26 मार्च को होने वाली है 28 मार्च तक लगाई जाएगी.  51 से 54 रुपये के प्राइस बैंड वाली इस आईपीओ में आपके पास निवेश का अच्छा मौका है.  वहीं अगले हफ्ते डिवाइन हीरा ज्वैलर्स लिमिटेड , प्रदीप परिवहन लिमिटेड,  ग्रैंड कॉन्टिनेंटल होटल लिमिटेड, Rapid Fleet Management Services Limited, Active Infrastructures Limited की लिस्टिंग होने वाली है.  

About the Author
author img
बवीता झा

बवीता झा
Zee News Hindi ( Digital) में  बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत. बिजनेस जगत की खबरों की पेचीदगियों को सरल भाषा में लिखना और अपने पाठकों से कनेक्ट करने में खास रूचि. ग्लोबल ट्रेड शेयर बाजार ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;