CTET 2025 Application Form: उम्मीदवारों को केंद्रीय सरकारी स्कूलों जैसे NVS, KVS आदि में टीचिंग परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता परीक्षा पास करनी होगी.
Trending Photos
CTET Exam: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) एक नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट है जो हर साल जुलाई और दिसंबर के महीनों में दो बार आयोजित की जाती है. इसका उद्देश्य प्राइमरी (1 से 5) और अपर प्राइमरी कक्षाओं (6 से 8) में पढ़ाने की योग्यता निर्धारित करना है. इस साल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-जुलाई) का 21वां एडिशन आयोजित करने जा रहा है. CTET जुलाई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म जमा करने होंगे, जो अप्रैल 2025 में नोटिफिकेशन के साथ जारी किया जा सकता है और उसके बाद, CTET परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित हो सकती है.
CTET एग्जाम डेट 2025
उम्मीद के मुताबिक, जुलाई सेशन के लिए CTET 2025 परीक्षा 6 जुलाई 2025 को आयोजित की जा सकती है, हालांकि, कन्फर्म तारीख आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर घोषित की जाएगी. CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं और पेपर II उन लोगों के लिए आयोजित किया जाएगा जो 6 से 8 कक्षाओं तक पढ़ाना चाहते हैं. उम्मीदवारों को केंद्रीय सरकारी स्कूलों जैसे NVS, KVS आदि में टीचिंग परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता परीक्षा पास करनी होगी. CTET 2025 परीक्षा अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर दो सेशन में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
CTET जुलाई एग्जाम डेट 2025
यह पात्रता परीक्षा है, इसलिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 60% मार्क्स यानी 90 नंबर और अन्य कैटेगरी के लिए 82 मार्क्स प्राप्त करने होंगे. CTET जुलाई एग्जाम डेट 2025 के लिए पूरी जानकारी CTET एडमिट कार्ड 2025 पर दी गई होगी, जिसमें रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम सेंटर का पता और अन्य परीक्षा संबंधी इंस्ट्रक्शन शामिल होंगे.
CTET नोटिफिकेशन: अप्रैल (संभावित)
एग्जाम सिटी स्लिप: परीक्षा से 7 दिन पहले
CTET एडमिट कार्ड 2025: परीक्षा से 2 दिन पहले
CTET एग्जाम डेट 2025: 6 जुलाई 2025 (संभावित)
CTET एग्जाम डेट 2025 शिफ्ट टाइम
परीक्षा पेपर सुबह और शाम की शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. शिफ्ट 1 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शिफ्ट 2 शाम के सेशन में दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
CTET 2025 परीक्षा पैटर्न
पेपर I (कक्षा I से V) में पांच विषय शामिल हैं, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा 1, 2, गणित और पर्यावरण अध्ययन, हर सेक्शन से 30 सवाल पूछे जाते हैं, जो कुल 150 नंबर के होते हैं.
पेपर II (कक्षा VI से VIII) में चार सब्जेक्ट शामिल हैं, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा II, II और संबंधित विषय. उम्मीदवारों को गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन में से एक विषय का चयन करना होगा. संबंधित अनुशासन विषय में 60 नंबर का वेटेज होता है, जबकि अन्य तीन सेक्शन में प्रत्येक में 30 नंबर होते हैं.
एक्सीडेंट में दोनों पैर गंवाए पर नहीं टूटा हौसला, IIT से गूगल तक का सफर, पढ़िए इस जांबाज की कहानी
पेपर: पेपर I और पेपर II
कुल सवाल: 150
कुल नंबर: 150
सही प्रयास: प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 नंबर जोड़ा जाता है.
गलत अटेंप्ट: 0 नंबर
टाइम: 150 मिनट