Advertisement
trendingPhotos2880380
photoDetails1hindi

इन एक्ट्रेसेस पर लगा था घर तोड़ने का आरोप, बनी दूसरी पत्नी; दुनिया ने खूब मारा ताना

बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनका दिल शादीशुदा एक्टर पर आना कोई नई बात नहीं हैं. ग्लैमर वर्ल्ड की बहुत सी ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने शादीशुदा शख्स को ही अपना जीवनसाथी बनाया. लेकिन उनके लिए भी ये आसान नहीं रहा. कई बार तो उन पर घर तोड़ने के आरोप भी लगे.

1/6

Bollywood Love With Married Man: शिल्पा शेट्टी से लेकर हेमा मालिनी तक बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस रही है, जो जिनका दिल शादीशुदा मर्दों पर आ गया था। कई एक्ट्रेसे ने शादी कर ली.

 

2/6

सैफ अली खान और अमृता सिंह ने गुपचुप शादी रचाई थी. दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. लेकिन शादी के 14 साल बाद बेबो उनकी दुनिया में आई और उन्होंने करीना कपूर संग निकाह कर लिया. अमृता सिंह से सैफ को दो बच्चे भी हैं. सैफ से भी करीना के दो बेटों हैं.

हेमा मालिनी

3/6
हेमा मालिनी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों ही जगह काफी पसंद किया जाता है. लेकिन हेमा ने जब उनसे शादी की तो वह दो बच्चों के पिता थे लेकिन हेमा पर दिल हार बैठे थी. दोनों ने इस्लाम धर्म अपनाकर दूसरी शादी की थी.

श्रीदेवी

4/6
श्रीदेवी

श्रीदेवी शादीशुदा बोनी कपूर को दिल दे बैठी थी. श्रीदेवी और बोनी कपूर ने आगे चलकर शादी भी की. इसके चलते बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी में काफी विवाद भी हुआ था.

 

शिल्पा शेट्टी

5/6
शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड में अपने एक्टिंग टैलेंट और फिटनेस के लिए पहचानी जाने वाली शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी की. राज की भी ये दूसरी शादी है. उनकी पहली पत्नी कविता ने इस शादी पर कहा था कि शिल्पा ने उनका घर तोड़कर अपना घर बसाया है

शबाना आजमी

6/6
शबाना आजमी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी शादीशुदा जावेद अख्तर से प्यार करने लगी थी. खबरों के मुताबिक जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;