UG courses: कितने IIM यूजी कोर्स कराते हैं? आइए जानते हैं एलिजिबिलिटी, सीट और फीस
Advertisement
trendingNow12862340

UG courses: कितने IIM यूजी कोर्स कराते हैं? आइए जानते हैं एलिजिबिलिटी, सीट और फीस

IIM Admissions: यह कोर्स IIM बैंगलोर के नए कैंपस जिगनी में शुरू होंगे, जो इसके School of Multidisciplinary Studies के अंतर्गत आएंगे. IIM बैंगलोर ने खासतौर पर दो चार साल के रेजिडेंशियल ऑनर्स प्रोग्राम की घोषणा की है.

UG courses: कितने IIM यूजी कोर्स कराते हैं? आइए जानते हैं एलिजिबिलिटी, सीट और फीस

IIM UG Admissions Details: भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थान IIM (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) अब केवल MBA ही नहीं, बल्कि ग्रेजुएशन स्तर के कोर्स भी शुरू कर रहे हैं. राज्यसभा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने बताया कि IIM बैंगलोर, कोझिकोड, संबलपुर और सिरमौर ने हाल ही में अलग-अलग अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्स शुरू किए हैं.

इसके अलावा, देश के 7 IIM संस्थान पहले से ही IPM (इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट) नाम का एक 5 साल का कोर्स चला रहे हैं. यह कोर्स 2011 में शुरू हुआ था और इसमें 3 साल के बाद चाहें तो छात्र UG डिग्री लेकर बाहर भी निकल सकते हैं. इस कोर्स में हर IIM में 60 से 180 तक सीटें होती हैं.

IPM कोर्स उपलब्ध IIMs:

  • IIM इंदौर

  • IIM रांची

  • IIM रोहतक

  • IIM जम्मू

  • IIM बोधगया

  • IIM शिलॉन्ग (2025 से शुरू)

  • IIM अमृतसर (2025 से शुरू)

IIM बैंगलोर ने खासतौर पर दो चार साल के रेजिडेंशियल ऑनर्स प्रोग्राम की घोषणा की है:

  • BSc (ऑनर्स) इन इकोनॉमिक्स

  • BSc (ऑनर्स) इन डेटा साइंस

यह कोर्स IIM बैंगलोर के नए कैंपस जिगनी में शुरू होंगे, जो इसके School of Multidisciplinary Studies के अंतर्गत आएंगे.

Air Force Agniveer: एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, agnipathvayu.cdac.in पर करें अप्लाई

योग्यता:

  • कक्षा 12 में गणित विषय में कम से कम 60% अंक, और

  • कक्षा 10 में कुल मिलाकर 60% या उससे अधिक अंक

  • अधिकतम उम्र: जनरल कैटेगरी – 20 साल, आरक्षित वर्ग – 22 साल (1 अगस्त 2025 तक)

  • राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा.

Bank of Baroda SO Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा बंपर भर्ती, आवेदन शुरू; चेक कर लीजिए डिटेल 

About the Author
author img
चेतन शर्मा

चेतन शर्मा 2013 से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. हिंदुस्तान अखबार से करियर की शुरुआत करते हुए दैनिक भास्कर, NBT में भी काम किया. साल 2016 में डिजिटल मीडिया में कदम रखा और जनसत्ता डॉट कॉम से ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;