IPS Success Story: चांडक ने अट्रेक्टिव नौकरी के ऑफर को ठुकरा दिया और इसके बजाय UPSC CSE को क्रैक करने पर फोकस किया.
Trending Photos
IPS Archit Chandak: भारत में UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) को सबसे मुश्किल भर्ती परीक्षा माना जाता है. हर साल, बहुत से लोग, जो अच्छी नौकरियां छोड़ देते हैं पर्सनल सेक्रिफाइज भी करते हैं, सिविल सेवाओं में जाने के सपने के साथ इस कठिन परीक्षा में बैठते हैं.
ऐसे ही एक इंस्पिरेशन हैं IPS अर्चित चांडक, जो नागपुर के IIT से पढ़े हैं. उन्होंने एक मोटी सैलरी वाली नौकरी को ठुकरा दिया और अपना पूरा फोकस UPSC CSE पर लगाया, और आखिरकार IPS अफसर बनने का अपना टारगेट हासिल किया.
IPS अर्चित चांडक की एजुकेशन और शुरुआती लाइफ
अर्चित चांडक, महाराष्ट्र के नागपुर के शंकर नगर के रहने वाले हैं, और उन्होंने बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने JEE 2012 परीक्षा में टॉप किया और अपने शहर के भवन बीपी विद्या मंदिर में स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद IIT दिल्ली में एडमिशन लिया. IIT दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BTech की डिग्री हासिल करते हुए, अर्चित के मन में सिविल सेवाओं में शामिल होकर अपने देश और लोगों की सेवा करने की इच्छा पैदा हुई.
उन्होंने एक अट्रेक्टिव कॉर्पोरेट जॉब स्वीकार करने के बजाय इस रास्ते को चुना. खबरों के मुताबिक, चांडक को एक जापानी कंपनी में अपनी इंटर्नशिप के दौरान 35 लाख रुपये के सालाना सैलरी पैकेज की नौकरी का ऑफर मिला था.
IPS अर्चित चांडक की करंट पोस्टिंग
चांडक ने अट्रेक्टिव नौकरी के ऑफर को ठुकरा दिया और इसके बजाय UPSC CSE को क्रैक करने पर फोकस किया. उन्होंने 2018 में अपने पहले ही अटेंप्ट में सफलता हासिल की, और ऑल इंडिया रैंक (AIR) 184 प्राप्त की. वर्तमान में, यह प्रेरणादायक IPS अधिकारी अपने गृह जिले नागपुर में पुलिस उपायुक्त (DCP) यातायात के रूप में तैनात हैं.
गोल्ड मेडलिस्ट होने के बाद भी नहीं लिया प्लेसमेंट, ऐसी है दिशा के SDM बनने की स्टोरी
UPSC में अपनी सफलता के अलावा, अर्चित चांडक 1,820 की फिडे रेटिंग वाले एक कुशल शतरंज खिलाड़ी भी हैं. IPS अधिकारी फिटनेस के प्रति जुनूनी हैं और उन्होंने 42 किमी मुंबई मैराथन पूरी की है.
IPS अर्चित चांडक की शादी
अर्चित चांडक ने अपनी UPSC बैचमेट IAS सौम्या शर्मा से शादी की है, जो वर्तमान में स्मार्ट सिटी नागपुर की CEO के रूप में तैनात हैं.
कोई नहीं था साथ, सिर्फ यूट्यूब और किताबें! जानवरों की डॉक्टर UPSC क्रैक करके बनी IAS अफसर