School Closed Due to Rainfall: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में सोमवार को राज्य के कई जिलों में छुट्टी के आदेश दिए गए हैं.
Trending Photos
School Closed Today: देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. वहीं, कहीं बादल फटा तो कहीं भूस्खलन से तबाही मची हुई है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में बारिश और नदियों में उफनते सैलाब को देखते हुए इन राज्यों में सोमवार को स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही आगे मौसम के अनुसार ही स्कूल खोले जाएंगें.
उत्तराखंड में स्कूल बंद करने के आदेश
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसे देखते हुए प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 30 जून को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कक्षा एक से बारहवीं तक सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 जून, 2025 को अवकाश घोषित किया गया है.
हिमाचल प्रदेश के भी कई जिलों में स्कूल बंद
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, हिमाचल प्रदेश में भी लोगों का बारिश से हाल बुरा है. मौसम विभाग द्वारा रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश के लिए जारी "रेड" अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में इसे देखते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिले में 30 जून को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है. वहीं, आगे मौसम को देखते हुए छुट्टी को बढ़ाया जा सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार शाम तक प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)